UP के मंत्री ने सोनिया गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, राहुल-प्रियंका को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow11522461

UP के मंत्री ने सोनिया गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, राहुल-प्रियंका को लेकर कही ये बात

Dinesh Pratap Singh: यूपी सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है.

UP के मंत्री ने सोनिया गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, राहुल-प्रियंका को लेकर कही ये बात

Dinesh Pratap Singh controversial statement: उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पुजारी और तपस्वी वाले बयान पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति क्या इस देश की संस्कृति के बारे में बताएगा.

दिनेश प्रताप सिंह सोनिया को बताया देश के नाम पर धब्बा

दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने कहा, 'सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) इटालियन हैं. इस देश के नाम पर धब्बा हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम हर अंतिम अंग्रेज को इस देश से बाहर करेंगे.' उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस की सरकार बनी तब यह बाहरी महिला (सोनिया गांधी) इस देश के प्रधानमंत्री बनना चाहती थीं तो उस समय के नेतृत्व और राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने यह कहा किसी बाहरी को इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे.'

यूपी सरकार के मंत्री ने सोनिया गांधी को बताया बाहरी

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने कहा, 'रायबरेली की जनता ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को नकार दिया है. जीतने के बाद आज तक कभी वहां के लोगों के बीच नहीं गईं तो यह बाहरी नहीं तो और क्या हैं.'

दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को लेकर दिया ये बयान

दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने पुजारी और तपस्वी वाले बयान पर कहा, 'देश के पुजारियों ने ही इस देश को बनाया है. इन बाहरी लोगों को यहां के संस्कार के बारे में कुछ नहीं पता. उनकी उम्र 50 साल हो गई है, लेकिन बहन के गाल पर चुम्मी लेते हैं जिससे प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी असहज महसूस करती हैं. ऐसा व्यक्ति क्या इस देश की संस्कृति के बारे में बताएगा. इन लोगों को शर्म आना चाहिए.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news