UP MLC Election LIVE: UP विधान परिषद की 5 में से 4 सीटों पर BJP ने फहराया परचम, 1 पर निर्दलीय को बढ़त
MLC Election Counting: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में 5 में 4 सीटों पर बीजेपी जीत गई है. वहीं, कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार राज बहादुर चंदेल आगे हैं. विधान परिषद चुनाव में 2 शिक्षक और 3 स्नातक एमएलसी की सीटें हैं.
Trending Photos

UP Legislative Council Election 2023: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP Legislative Council) की 5 सीटों पर हुए चुनाव में 4 सीटों पर बीजेपी (BJP) ने जीत हासिल कर ली है. इसमें 3 स्नातक और 2 शिक्षक निर्वाचन सीटें शामिल हैं. बता दें कि यूपी विधान परिषद के कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीते 30 जनवरी को यूपी के 39 जिलों में वोटिंग हुई थी. सपा (SP) सभी सीटों पर पीछे चल रही है. वहीं, कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है.