यूपी पुलिस (UP Police) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट करके लोगों को 112 नंबर कभी भी न भूलने की अपील की. ट्वीट में यूपी पुलिस ने कहा कि 112 नंबर हमेशा याद रखने से आप आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रहेंगे.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूपी पुलिस (UP Police) ने लोगों को एक ओटीपी (OTP) याद रखने की नसीहत दी है, जिसकी मदद से आपात स्थिति में कोई परेशानी नहीं होगी. इससे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक भूलने वाले ओटीपी को शेयर किया था, जो काफी चर्चा में रहा था. यूपी पुलिस का ट्वीट उसी तर्ज पर है.
बता दें कि यूपी पुलिस (UP Police) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट करके लोगों को 112 नंबर कभी भी न भूलने की अपील की. ट्वीट में यूपी पुलिस ने कहा कि 112 नंबर हमेशा याद रखने से आप आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रहेंगे.
यूपी पुलिस (UP Police) के ट्वीट में लिखा है, 'यूपी 112- वन टाइम पासवर्ड जो यूपी में आपको हमेशा सुरक्षा की पारी में जीत दिलाएगा. कृपया इसे अपने स्पीड डायल में सेव करें और इसे शेयर करें. इसके हैक होने का कोई रिस्क नहीं है!'
UP 112- The one time password which will always make you win your innings of safety in UP.
Kindly save it in your speed dial & sharing it has no risk of getting hacked !#INDvsAUSTest #INDvsAUS #UPPolice pic.twitter.com/rbIkaZWbdU
— UP POLICE (@Uppolice) December 19, 2020
बता दें कि 112 एक आपातकालीन नंबर है, जिससे आप देशभर में इमरजेंसी हालात में फंसे होने पर डायल करके मदद पा सकते हैं. 112 नंबर पर कॉल करके आप पुलिस, स्वास्थ्य, चाइल्ड हेल्पलाइन, फायर ब्रिगेड जैसी कई सुविधाएं पा सकते हैं. ये सारी सुविधाएं एक ही नंबर डायल करके मिल जाती हैं.
ये भी पढ़ें- रंग लाई Modi सरकार की रणनीति: China ने मानी अपनी हार, स्वीकार किया भारत का प्रभुत्व
हालांकि इससे पहले हर सुविधा के लिए अलग-अलग नंबर थे, जिन्हें याद रखना आम लोगों के लिए बहुत मुश्किल था. इसके बाद सरकार द्वारा 112 नंबर की सुविधा लॉन्च की गई, जिसकी मदद से आप एक साथ सारी सेवाएं आसानी से पा सकते हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भूलने का ओटीपी शेयर किया था. उन्होंने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के स्कोर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया था, ‘भूलने का है ये ओटीपी 49204084041’.
The OTP to forget this is 49204084041 .#INDvsAUSTest
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 19, 2020
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मात्र 36 रन पर सिमट गई थी. वीरेंद्र सहवाग द्वारा शेयर किया गया ये ओटीपी भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए रन हैं. इस मैच में कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सका था.
आज इसी तरह यूपी पुलिस ने नहीं भूलने वाला ओटीपी शेयर किया जो आपातकालीन हालात में हमारी मदद करता है.
LIVE TV