4 मिनट 30 सेकंड में दिए 29 सवालों के सही जवाब, भर्ती बोर्ड रह गया भौंचक्‍का; उसके बाद आया यू-टर्न
Advertisement
trendingNow11501891

4 मिनट 30 सेकंड में दिए 29 सवालों के सही जवाब, भर्ती बोर्ड रह गया भौंचक्‍का; उसके बाद आया यू-टर्न

UP Jobs 2022: भर्ती परीक्षा में शामिल हुए इस युवक ने एक सवाल को हल करने के लिए औसत 9 सेकंड का वक्त लिया. गणित के 23 प्रश्नों के उत्तर 5 सेकंड या उससे भी कम वक्त में दिए गए.

(प्रतीकात्मक फोटो)

UP SI Recruitment Exam 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के लिए 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. पुलिस ने इस परीक्षा में शामिल हुए एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसने 10 से 15 सेकंड से भी कम के वक्त में कई सवालों को हल कर दिया.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इतनी तेजी से प्रश्नों के जवाब देने वाले युवक के खिलाफ जांच शुरू की. भर्ती बोर्ड ने जांच में पाया अक्षय मलिक ने न्यूमेरिकल  और मेंटल एबिलिटी टेस्ट के 40 सवालों में 29 सवालों के सही जवाब दिए हैं और इसमें सिर्फ 4 मिनट 32 सेकेंड का वक्त लगाया. अक्षय की कैंडिडेट रिस्पॉन्स लॉग कैंडिडेट परफॉमेंस रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ.

बोर्ड ने कराया मामला दर्ज
बोर्ड ने शामली के अक्षय मलिक के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का केस लखनऊ के हुसैनगंज थाने में दर्ज कराया है. बोर्ड का मानना है कि इन सवालों को हल करने के लिए गैर कानूनी साधनों का इस्तेमाल किया गया है क्योंकि इतने कम समय में में 'मेधावी अभ्यर्थी' भी इन सवाल हल नहीं कर सकते.

सही जवाब देने में दिखाई इतनी तेजी
जांच में समाने आया कि अक्षय ने एक सवाल को हल करने के लिए औसत 9 सेकंड का वक्त लिया. गणित के 23 प्रश्नों के उत्तर 5 सेकंड या उससे भी कम वक्त में दिए गए. 8 सवालों का जवाब 10 सेकंड से कम वक्त में, 3 सवालों के जवाब 15 सेकंड में और 6 सवालों के जवाब 15 सेकंड से कम समय मे दिए गए. वहीं मेंटल एटीट्यूड के पेपर में कुल 40 सवालों में से 30 सही जवाब 9 मिनट तीन सेंकेंड के अंदर दिए गए.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news