प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना का है मन?, एडमिशन से पहले पढ़ लें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand542127

प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना का है मन?, एडमिशन से पहले पढ़ लें पूरी लिस्ट

कई बार आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप एडमिशन लेने से पहले जानकारी नहीं करते और यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जानकारी पर ही भरोसा कर लेते हैं.

प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना का है मन?, एडमिशन से पहले पढ़ लें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली : कई बार आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप एडमिशन लेने से पहले जानकारी नहीं करते और यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जानकारी पर ही भरोसा कर लेते हैं. पिछले दिनों में भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं कि छात्रों को दाखिला लेने के बाद संस्थान की हकीकत के बारे में पता चला.

तसल्ली करने के बाद ही लें प्रवेश
आज हम आपको उत्तर प्रदेश की प्राइवेट यूनिवर्सिटियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यूजीसी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में उत्तर प्रदेश की कुल 27 यूनिवर्सिटी का नाम है. यदि आप इस लिस्ट में दी गई किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं तो ये सभी वैध हैं. आपको सलाह दी जाती है किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले उसके बारे में विस्तार से जानकारी कर लें. अपनी तसल्ली करने के बाद ही दाखिला लें.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ का नाम दिया गया है. इसके बाद जिन यूनिवर्सिटी को इस लिस्ट में शामिल किया गया है उनमें एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़, स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवसिटी मेरठ आदि को शामिल किया गया है.

fallback

(इनपुट शुभम् शर्मा)

Trending news