उत्तराखंड में कोरोना के 5 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें से 3 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही सभी कोरोना वायरस के मरीज स्वस्थ हो जाएंगे.
Trending Photos
देहरादून: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड से राहत भरी खबर सामने आई है. राजधानी के दून हॉस्पिटल से कोरोना वायरस से संक्रमित ट्रेनी आईएफएस अधिकारी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. वे स्पेन स्टडी टूर पर गए थे. जिसमें 28 सदस्य शामिल थे.
बता दें कि ट्रेनी आईएफएस अधिकारी में 15 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण की शिकायत मिली थी. इसके बाद उन्हें दून हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. ट्रेनी आईएएस अधिकारी की दो मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके आधार पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उधर, स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी ट्रेनी अधिकारी के डिस्चार्ज होने पर राहत की सांस ली है. स्वास्थ्य अधिकारी लगातार दूसरे संदिग्ध मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं. डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती का कहना है कि लगातार मरीजों की सेहत की निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का आदेश, लॉकडाउन पीरियड में फीस न वसूलें स्कूल
दो और आईएफएस अधिकारियों की मेडिकल रिपोर्ट आई नेगेटिव
दून हॉस्पिटल में भर्ती दो अंडर ट्रेनिंग आईएफएस अधिकारियों की पहली मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कुछ दिनों के बाद उनकी दूसरी मेडिकल जांच कराई जाएगी. अगर वह रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. 19 मार्च को दोनों अधिकारियों को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने के चलते उन्हें पहले क्वॉरेंटाइन किया गया था. इसके बाद दोनों को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
उत्तराखंड में 5 केस कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के 5 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें से 3 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही सभी कोरोना वायरस के मरीज स्वस्थ हो जाएंगे. आपको बता दें कि कोटद्वार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज का इलाज चल रहा है. राजधानी देहरादून में एक अमेरिकी उद्योगपति का भी इलाज चल रहा है.
लाइव देखें उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड की खबरें: