डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस हर वो एक्शन ले रही है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद कुछ लोग बेहद लापरवाह नजर आ रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस एक्शन भी ले रही है. उत्तराखंड पुलिस पिछले 1 महीने में 1 लाख लोगों के चालान काट चुकी, जो बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे थे. उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 100 रुपए से लेकर 200 तक का चालान काटा जा रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक करीब 1 करोड़ से ज्यादा की वसूली हो चुकी है.
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस हर वो एक्शन ले रही है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके. वहीं लोगों को हिदायत दी जा रही है कि बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकलें. जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले. डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई जारी है, अब तक 8 करोड़ का राजस्व वसूला जा चुका है.
उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 451 केस आए सामने
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या ने 5 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है. बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड कोरोना के 451 नए केस सामने आए, जिसके बाद पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 5300 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना के 1856 एक्टिव केस हैं, जिसमें 3349 लोग रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं 57 कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के केस 18.53 दिन में दोगुने हो रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट भी घटकर 65.17 प्रतिशत हो गया है.