चीन के बाद नेपाल के भी तेवर पड़े नरम, भारतीय सीमा पर बने अपने 2 चेक पोस्ट हटाए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand707233

चीन के बाद नेपाल के भी तेवर पड़े नरम, भारतीय सीमा पर बने अपने 2 चेक पोस्ट हटाए

नेपाल की इस कार्रवाई के बाद सीधे तौर पर यह बात निकलकर सामने आ रही है कि चीन के इशारे पर ही केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट सरकार भारत विरोधी स्टैंड अपनाए हुए है.

सांकेतिक तस्वीर.

देहरादून: चीन द्वारा गलवान घाटी से अपनी सेना पीछे हटाए जाने की खबरों के बीच नेपाल ने भी उत्तराखंड में भारतीय सीमा के करीब बनाए गए अपने तीन में से दो चेक पोस्ट हटा लिए हैं. नेपाल की सरहद भारतीय राज्य उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में लगती है. नेपाल की ओर से दो चेक पोस्ट पिथौरागढ़ में और एक चेक पोस्ट चंपावत जिले में हाल ही में तैयार की गई थी.

SSP दफ्तर से गायब हुई शहीद CO की वायरल चिट्ठी! IG ने दिए थे जांच के आदेश

नेपाल की इस कार्रवाई के बाद सीधे तौर पर यह बात निकलकर सामने आ रही है कि चीन के इशारे पर ही केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट सरकार भारत विरोधी स्टैंड अपनाए हुए है. भारत-चीन तनाव के बीच नेपाल ने उत्तराखंड में भारत से लगी अपनी सीमा पर तीन चेक पोस्ट तैयार कर दी थी. साथ ही नेपाल ने एक पुल को भी बंद कर दिया था, जिसके रास्ते उत्तराखंड और नेपाल के लोग एक दूसरे की ओर आते-जाते थे.

CM योगी की दो टूक- गैंगस्टर विकास के बिना मुख्यालय न लौटें पुलिस अधिकारी

आपको बता दें​ कि नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार ने कुछ दिनों पहले संसद में देश का नया नक्शा पास कराया था. नेपाल ने अपने नए राजनीतिक और प्रशासनिक नक्‍शे में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा के कुल 395 वर्ग किलोमीटर के भारतीय इलाके को अपना बताया था. भारत ने इस पर अपनी आपत्ति जाहिर की थी.

WATCH LIVE TV

Trending news