ताजमहल परिसर में घुसे हिंदूवादी नेता, जय श्रीराम बोलकर लहरा दिया भगवा झंडा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand821824

ताजमहल परिसर में घुसे हिंदूवादी नेता, जय श्रीराम बोलकर लहरा दिया भगवा झंडा

जानकारी मिली है कि हिंदू युवा वाहिनी नेता अपनी पॉकेट में भगवा झंडा लेकर ताज महल परिसर में आए और लाल पत्थर की सीट पर आराम से बैठ गए.  इसके बाद उन्होंने अपनी-अपनी जेबों से भगवा झंडा निकाला और उसे लहराने लगे. 

ताजमहल परिसर में घुसे हिंदूवादी नेता, जय श्रीराम बोलकर लहरा दिया भगवा झंडा

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बीते सोमवार ताजमहल परिसर में हिंदू जागरण मंच हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने भगवा झंडा लहराकर हंगामा खड़ा कर दिया. ये नेता ताजमहल परिसर के अंदर पहुंचे, सामने बनी बेंच पर बैठे और फिर भगवा झंडे निकाल कर लहराने लगे. इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. हालांकि बाद में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: पशुपालन घोटाला: भगोड़े DIG अरविंद सेन पर 50 हजार का इनाम घोषित, घर की भी होगी कुर्की

CISF की तहरीर पर केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, जब तक ताजमहल में तैनात सुरक्षा बल CISF के कर्मचारी कुछ समझ पाते, इन नेताओं ने भगवा झंडा लहराने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि यह युवक ताज परिसर में भगवा झंडा लहरा रहे हैं. CISF ने इन नेताओं को मौके से पकड़ कर उन्हें ताजगंज पुलिस के हवाले कर दी. सीआईएसएफ की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर ताजगंज पुलिस ने इन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इन सबपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दंगा भड़काने का आरोप है. 

ये भी पढ़ें: अब आप भी शामिल हो सकते हैं रामलला की संध्या आरती में, ट्रस्ट की तरफ से प्रसाद भी होगा नि:शुल्क

जेब में भगवा झंडा ले कर घुसे थे
जानकारी मिली है कि हिंदू युवा वाहिनी नेता अपनी पॉकेट में भगवा झंडा लेकर ताज महल परिसर में आए और लाल पत्थर पर आराम से बैठ गए. इसके बाद उन्होंने अपनी-अपनी जेब से भगवा झंडा निकाला और उसे लहराने लगे. साथ ही, हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. इस मामले में पुलिस टीम ने हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, विशेष कुमार और ऋषि लवानिया के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें, गौरव ठाकुर इसके पहले भी ताजमहल में शिव चालीसा के पाठ का वीडियो वायरल कर चुका है. बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन रही हैं. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

WATCH LIVE TV

Trending news