87वीं बार हसनू राम ने भरा नामांकन, वार्ड सदस्य से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ चुके हैं चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand508100

87वीं बार हसनू राम ने भरा नामांकन, वार्ड सदस्य से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ चुके हैं चुनाव

 पहले दिन 70 वर्षीय हसनू राम अम्बेडकरी ने अपना नामांकन दाखिल किया. खेरागढ़ निवासी हसनुराम अम्बेडकरी अब तक 86 बार चुनाव लड़ चुके हैं. 

फोटो साभारः फेसबुक

आगरा: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आगरा में मंगलवार से शुरू हुई लेकिन पूरे दिन में एक ही नामांकन पत्र दाखिल हो सका. बाकी बड़े दलों के किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. कलक्ट्रेट में मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के तहत सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. डीएम कोर्ट कक्ष में फतेहपुरसीकरी और एडीएम कोर्ट कक्ष में आगरा के लिए नामांकन होने थे. पहले दिन 70 वर्षीय हसनूराम अम्बेडकरी ने अपना नामांकन दाखिल किया. खेरागढ़ निवासी हसनुराम अम्बेडकरी अब तक 86 बार चुनाव लड़ चुके हैं.

इन्होंने वार्ड सदस्य से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ा है. इस बार वे 87वीं वार चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं. वह किसी भी चुनाव में नहीं जीते हैं लेकिन इन्हें आज भी जीतने की उम्मीद है. यही सोचकर वे फतेहपुरसीकरी लोकसभा से चुनाव लडऩे जा रहे हैं.  

Trending news