आगरा: हिंदुस्तान लीवर के गोदाम से 11 लाख की लूट, व्यापारी की पत्नी समेत तीन को बनाया बंधक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand815910

आगरा: हिंदुस्तान लीवर के गोदाम से 11 लाख की लूट, व्यापारी की पत्नी समेत तीन को बनाया बंधक

बता दें, प्रवीण कुमार हिंदुस्तान लावर लिमिटेड के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उनकी मदन गोपाल जगन्नाथ प्रसाद के नाम से दुकान है जो लॉयर्स कॉलोनी में स्थित है. 

आगरा: हिंदुस्तान लीवर के गोदाम से 11 लाख की लूट, व्यापारी की पत्नी समेत तीन को बनाया बंधक

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में  सरेआम लूट की वारदात सामने आई है. यहां के हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के कारोबारी प्रवीण बंसल के गोदाम में 2 बदमाश घुस गए और बेधड़क लूट को अंजाम दिया. घटना के समय प्रवीण बंसल की पत्नी और एक कर्मचारी ही गोदाम में मौजूद थे. इस दौरान बदमाशों ने गेट पर खड़े गार्ड समेत तीनों को असलहे के बल पर बंधक बना लिया और करीब 11 लाख की लूट कर फरार हो गए. प्रवीण ने ताला तोड़कर पत्नी, कर्मचारी और गार्ड को बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही SSP बबलू कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ समेत 10 शहरों में होंगे प्रांतीय रक्षक दल, 1050 जवानों की भर्ती, हर दल में 11 महिलाएं

गार्ड को भी अंदर बुला कर बनाया बंधी

बता दें, प्रवीण कुमार हिंदुस्तान लावर लिमिटेड के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उनकी मदन गोपाल जगन्नाथ प्रसाद के नाम से दुकान है जो लॉयर्स कॉलोनी में स्थित है. बीती शनिवार रात करीब 8 बजे दो बदमाश उनकी गोदाम पर पहुंचे और खुद को लखनऊ का बता कर प्रवीड़ कुमार से मिलने की बात कही. प्रवीण बंसल की पत्नी शालिनी बंसल ने पति को फोन कर गोदाम में आने को कहा. गेट पर खड़े गार्ड ने यह भी बताया कि कुछ देर के लिए दोनों बदमाश बाहर भी गए थे और सिगरेट ले कर आए थे. इसके बाद एक बदमाश गार्ड के पास आया और बताया कि अंगर बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: कर्मचारी ने लगाया उप गन्ना आयुक्त पर आरोप, 'करवाते थे मसाज, बनवाते थे पैग'  

CCTV से की गई जांच

अदंर पहुंचने के बाद बदमाशों ने तीनों को बंधक बना लिया और ऑफिस से करीब 11 लाख रुपये ले कर फरार हो गए. प्रवीण बंसल के गोदाम पहुंचने पर मामले की जानकारी मिली. इसके बाद कारोबारी ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस गोदाम में लगे CCTV की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश लगातार जारी है. जल्द ही दोनों को पकड़ कर कैश बरामद कर लिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news