आगरा में ट्रिपल मर्डर: माता-पिता और बेटे की बेरहमी से हत्या, मुंह पर चिपका था टेप, हाथ-पांव बंधे मिले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand738766

आगरा में ट्रिपल मर्डर: माता-पिता और बेटे की बेरहमी से हत्या, मुंह पर चिपका था टेप, हाथ-पांव बंधे मिले

पड़ोसियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि रविवार रात रामवीर के घर के पास में ही जागरण कार्यक्रम चल रहा था. लाउडस्पीकर में भजन-कीर्तन हो रहा था. आस-पड़ोस के ज्यादातर लोग जागरण में ही मौजूद थे. यही वजह रही कि लोगों को इस हत्याकांड के बारे में कुछ पता नहीं लग सका. 

आगरा ​के नगला किशनलाल गांव में ट्रिपल मर्डर के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम.

आगरा: आगरा के नगला किशनलाल गांव में बुजुर्ग दंपति और उनके जवान बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है, लेकिन लोगों को सोमवार सुबह इसकी खबर लगी. ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलने पर एडीजी अजय आनंद और आईजी ए सतीश गणेश मौके पर पहुंचे और घर अंदर जाकर तफ्तीश की. पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों के मुंह पर टेप लगा था और उनके हाथ पैर बंधे हुए थे. पुलिस का कहना है कि तीनों की हत्या करने के बाद शवों को जलाने की कोशिश की गई थी.

लखनऊ डबल मर्डर केस: आरोपी लड़की ने घर में रखी थी मानव खोपड़ी, उसे रिशु कहकर बुलाती थी

मृतक रामवीर अपने घर में ही परचूनी की दुकान चलाते थे. उन्होंने रविवार देर रात अपनी दुकान बंद की. आस पास के लोगों ने तब तक रामवीर, उनकी पत्नी मीरा और 22 साल के बेटे बबलू को सही सलामत देखा था. सोमवार सुबह जब उनकी दुकान नहीं खुली और घर में भी सन्नाटा पसरा रहा तो पड़ोसियों को कुछ अजीब लगा. जब उन्होंने घर के अंदर देखा तो रामवीर, उनकी पत्नी मीरा और बेटे बबलू को जलकर मरा हुआ पाया.

पैसे के लेनदेन का मामला सामने आया
इस हत्याकांड कांड में पैसे के लेनदेन का भी एक मामला सामने आया है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मृतक रामवीर ने बेटे की नौकरी के लिए एक व्यक्ति को 12 लाख रुपए दिए थे. पैसे लेने वाला रिटायर्ड फौजी है. रामवीर और रिटायर्ड फौजी के बीच तीन पहले पहले बबलू की नौकरी ना लग पाने को लेकर झगड़ा हुआ था. रिटायर्ड फौजी ने बबलू की नौकरी रेलवे में लगवाने के नाम पर रामवीर से 12 लाख रुपए लिए थे. इस मामले में पुलिस रिटायर्ड फौजी से भी पूछताछ कर रही है.

लखनऊ डबल मर्डर: पुलिस ने बेटी को बताया आरोपी, पिता ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस

पड़ोसियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि रविवार रात रामवीर के घर के पास में ही जागरण कार्यक्रम चल रहा था. लाउडस्पीकर में भजन-कीर्तन हो रहा था. आस-पड़ोस के ज्यादातर लोग जागरण में ही मौजूद थे. यही वजह रही कि लोगों को इस हत्याकांड के बारे में कुछ पता नहीं लग सका. पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिससे इस ट्रिपल मर्डर की गुत्थी जल्द सुलझने की उम्मीद है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मां-पिता और पुत्र को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है. इस हत्याकांड को सुनोयोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news