CM Yogi और JP Nadda आज आगरा दौरे पर, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर होगी यह चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand960072

CM Yogi और JP Nadda आज आगरा दौरे पर, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर होगी यह चर्चा

जेपी नड्डा और सीएम योगी ताज विलास होटल में रुकेंगे और सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बीजेपी ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत करेंगे. इसके अलावा, वे ब्रज के जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे.

CM Yogi और JP Nadda आज आगरा दौरे पर, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर होगी यह चर्चा

लखनऊ: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के यूपी दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10.40 पर नड्डा के साथ लखनऊ से आगरा जाएंगे. वे खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर 7 घंटे ताजनगरी में रहेंगे. इसके बाद शाम 5.30-5.35 तक लखनऊ वापस आएंगे. बता दें, शहर में अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयारियां भी पूरी हो गई हैं. हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक पूरे रास्ते पर होर्डिंग्स लगा दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करेंगे.

अमरोहा के एक आर्टिस्ट ने गोल्डन बॉय Neeraj Chopra को ऐसे किया सम्मानित, चारकोल से बनाया भव्य पोर्ट्रेट

कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित
जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा और सीएम योगी ताज विलास होटल में रुकेंगे और सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बीजेपी ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत करेंगे. इसके अलावा, वे ब्रज के जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे. दोपहर 3.00 बजे एसएनजे गोल्ड कन्वेंशन सेंटर में कोरोना योद्धा डॉक्टर्स को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए पूरे मंडल के एक हजार डॉक्टर्स की लिस्ट तैयार की गई है. बताया जा रहा है कि सीएम के साथ एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और नगर विकास मंत्री महेश चंद गुप्ता भी मौजूद रहेंगे.

जनता को जागरूप करने के मुद्दे पर भी चर्चा
सबसे पहले जिन ब्रज क्षेत्र, भाजपा जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और क्षेत्रीय मोर्चा के अध्यक्षों के साथ सीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक होगी, उनके साथ बूथ की मजबूती से लेकर संगठन की संरचना को लेकर बातचीत की जाएगी. वहीं, वैक्सीनेशन और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए लोगों को जागरूक करने पर भी विचार किया जाएगा.

अटैक करने आए सांप को बिल्ली ने जड़े थप्पड़, यूजर्स बोले- क्या कोबरा बनेगा रे तू!

मांगा जाएगा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड
दूसरा सत्र विधायकों, एमएलसी और बाकी जनप्रतिनिधियों से बातचीत का होगा. इस बैठक में सभी ने अब तक क्या कार्य किया, इसकी रिपोर्ट मांगी जाएगी. इस दौरान सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news