Agra News: लिव इन में रह रही थी तीन बच्चों की मां, आगरा स्टेशन पर ट्रेन से कटने वाली रानी को रोंगटे खड़े करने वाली कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2267872

Agra News: लिव इन में रह रही थी तीन बच्चों की मां, आगरा स्टेशन पर ट्रेन से कटने वाली रानी को रोंगटे खड़े करने वाली कहानी

Agra Train Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में कल हुई रूह कंपाने वाली घटना जहां एक प्रेमी जोड़े में चल रही लड़ाई में जान गवाने वाली महिला पहले से थी...  पढ़िए पूरी खबर...

Agra Train Accident

Agra News:  उत्तर प्रदेश के आगरा में कल हुई रूह कंपाने वाली घटना में जान गवाने वाली महिला अपने पहले पति की मौत के बाद दूसरी जिंदगी बसाई थी. परंतु बदकिस्मती रानी अपने साथ ही लेकर पैदा हुई थी. जिस पति के साथ उसने जीवन की शुरुआत की थी. वही पति शराब की वजह से मौत के मुंह में समा गया था.

लड़ाई में कूदी ट्रेन के आगे
तीन बच्चों की मां रानी ने अपने पहले पति को शराब की वजह से खोने के बाद दूसरे पति का हाथ थामा था. मगर उसे भी शराब की लत लग गई थी. शराब के चलते ही रानी का अपने दूसरे पति से भी झगड़ा हो गया था. गुस्से में रानी रेलवे लाईन पर कूद पड़ी. तभी ट्रेन की चपेट में आकर रानी की दर्दनाक मौत हो गई.

लिव इन में रह रही थी रानी
आपको बता दें कि आगरा के लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली रानी इन दिनों किशोर नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही थी. रानी किशोर को ही अपना पति मान बैठी थी. दरअसल तीन साल पहले रानी के पहले पति की मौत शराब की लत के चलते हो गई थी. तीन बच्चों की मां रानी ने किशोर का दामन थाम लिया था. मगर किशोर भी शराब का आदि हो गया था. बस इसी बात पर रानी और किशोर के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. 27 मई को रानी और किशोर राजामंडी रेलवे स्टेशन पर थे. तभी किशोर को डराने के लिए रानी रेलवे लाईन पर जा कूदी. बदकिस्मती से उसी समय वहां से केरला एक्स्प्रेस ट्रेन गुजर रही थी और रानी ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गई.

और पढ़ें - प्रेमिका के चीथड़े उड़ाते निकल गई ट्रेन, देखता रहा प्रेमी, आगरा रेलवे स्टेशन पर दिल दहलाने वाली घटना

यह देखें -  इतना गुस्सा... प्लेटफार्म पर प्रेमिका के ऊपर धड़धड़ाते गुजर गई ट्रेन, प्रेमी देखता रह गया

Trending news