लखीमपुर खीरी की घटना पर अखिलेश और लल्लू ने CM योगी को घेरा, बोले- आपकी सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand729874

लखीमपुर खीरी की घटना पर अखिलेश और लल्लू ने CM योगी को घेरा, बोले- आपकी सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय मासूम के साथ हैवानों ने दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्या कर दी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (L), यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू (R).

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नाबालिग बच्ची के साथ हुई हैवानियत के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के राज में महिलाओं के साथ बच्चियों का भी उत्पीड़न चरम पर है. कभी नाबालिग बेटियों के साथ घटनाएं होती हैं तो कभी छात्राओं के साथ अपराध हो रहा है.

अपराध व हत्याओं के मामले में भाजपा सरकार प्रश्रयकारी क्यों: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बेबस किशोरी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना है. भाजपा काल में उत्तर प्रदेश की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है. बलात्कार, अपहरण, अपराध व हत्याओं के मामले में भाजपा सरकार प्रश्रयकारी क्यों बन रही है?''

ये भी पढ़ें: लखीमपुरी खीरी में 13 साल की लड़की के साथ रेप, 2 आरोपी गिरफ्तार, लगा NSA 

बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सदन से सड़क तक लड़ेगी कांग्रेस: अजय लल्लू
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षा दे पाने में नाकाम है. लखीमपुर खीरी की घटना ने सबको हिला कर रख दिया है. आज देर शाम लखीमपुर खीरी पहुंच पीड़ित परिजनों से मुलाकात की व ढांढस बंधाते हुए यह भरोसा दिलाया कि बिटिया को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी.''

क्या है लखीमपुर खीरी की घटना?
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय मासूम के साथ हैवानों ने इस कदर दरिंदगी की कि उसकी आंखें और जीभ बाहर आ गईं. बच्ची का शव गन्ने के खेत में से बरामद किया गया. दरिंदों ने मासूम के गले में दुपट्टे का फंदा डालकर उसे मार दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके साथ बलात्कर की पुष्टि हुई है.पुलिस के मुताबिक इस मामले में गांव के ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है. उन पर पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के साथ ही NSA (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news