कृष्ण जन्मोत्सव मनाने जा रहे थे दो भाई, सांड से टकराई बाइक, एक की मौत, एक गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand976160

कृष्ण जन्मोत्सव मनाने जा रहे थे दो भाई, सांड से टकराई बाइक, एक की मौत, एक गंभीर घायल

मामला इगलास थाना के पहाड़ीपुर इलाके का है. बताया जा रहा है कि मृतक सुभाष मजदूर था और साथ ही, धार्मिक कार्यों में गाने बजाने का भी उसका काम था. वहीं, भाई बंटी (बुआ का बेटा) भी उसी के साथ काम करता था.

कृष्ण जन्मोत्सव मनाने जा रहे थे दो भाई, सांड से टकराई बाइक, एक की मौत, एक गंभीर घायल

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां के इगलास थाना क्षेत्र में बीती सोमवार रात बाइक से जा रहे दो लोगों (सुभाष और बंटी) के सामने सांड के आने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक की मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सांड से टकराने की वजह से बाइक ने कंट्रोल खो दिया और गिरने की वजह से दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोट आईं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन सुभाष को डॉक्टर्स ने डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया. वहीं, बंटी की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, कहा- अब बंदिशों में नहीं हर्षोल्लास से मनते हैं पर्व

अलीगढ़ से जा रहे थे गोंडा
मामला इगलास थाना के पहाड़ीपुर इलाके का है. बताया जा रहा है कि मृतक सुभाष मजदूर था और साथ ही, धार्मिक कार्यों में गाने बजाने का भी उसका काम था. वहीं, भाई बंटी (बुआ का बेटा) भी उसी के साथ काम करता था. सोमवार की रात दोनों अलीगढ़ से गोंडा जा रहे थे, तभी करीब रात 11.00 बजे यह हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष और बंटी जन्माष्टमी पर जोत बजाने गोंडा जा रहे थे.

दो बेटियों को पीछे छोड़ गया सुभाष
जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर आई तो उनके फोन से परिजनों का नंबर सर्च कर उनसे कॉन्टैक्ट किया गया. खबर सुनते ही, परिजनों में हड़कंप मच गया और वह आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि मृतक सुभाष की दो बेटियां हैं. बेटियां प्रज्ञा और राशि के सिर से पिता का साया उठ जाने से घरवाले सन्न रह गए हैं. बंटी का इलाज चल रहा है, लेकिन सुभाष की मौत से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

WATCH LIVE TV

Trending news