अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का खाता सीज, जानिए क्या है कार्रवाई के पीछे की वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand821935

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का खाता सीज, जानिए क्या है कार्रवाई के पीछे की वजह

एएमयू (AMU) ने करीब 15 करोड़ रुपये का संपत्ति कर नहीं जमा किया है.

 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का खाता सीज, जानिए क्या है कार्रवाई के पीछे की वजह

अलीगढ़: संपत्ति कर न जमा करने पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के खाते को अलीगढ़ नगर निगम ने सीज कर दिया है. दरअसल, एएमयू (AMU) ने करीब 15 करोड़ रुपये का संपत्ति कर नहीं जमा किया है. नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार के मुताबिक, बकाया भुगतान के लिए कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से संपत्ति कर जमा नहीं किया गया.

जेब में छिपा ताज परिसर में घुसे हिंदूवादी नेता, जय श्रीराम बोलकर लहरा दिया भगवा झंडा

8 साल पुराना है बकाया
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि यह बकाया लगभग 8 वर्ष पहले का है.  इसके लिए वर्ष 2019 में भी खाता सीज किया गया था और  तब मंडलायुक्त के यहां बैठक भी हुई थी.  इसके बाद  एएमयू ने शासन को भी कर मुक्त करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन वहां से इनको कोई राहत नहीं मिल पाई.

घर में मशीन रख छापते थे 200 और 500 के नकली नोट, सीरियल नंबर ने पहुंचाया जेल

अधिकारियों ने किया संपर्क फिर भी नहीं मिला भुगतान
विनय कुमार ने बताया, "अधिनियम और नियमावली के अनुसार, अलीगढ़ नगर निगम ने जो प्रक्रिया है, उसका पालन करते हुए  AMU  को पत्र भी भेजे. अधिकारियों से संपर्क किया गया, परंतु यह भुगतान प्राप्त नहीं हो रहा था. ऐसी स्थिति में, जब अलीगढ़ नगर निगम के अभिलेखों के अनुसार सबसे बड़ी धनराशि एएमयू पर बकाया है.  बाध्य होकर हमने यह कार्रवाई की है. यह प्रॉपर्टी टैक्स है और इस व्यवस्था के अनुसार आज हमने खाता सीज किया है. यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में है. वहीं, अगर एक हफ्ते के अंदर विश्वविद्यालय ने बकाया भुगतान नहीं किया, तो हम खाते से नियमानुसार रिकवरी करेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news