UP UK News LIVE: लखनऊ विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2563272

UP UK News LIVE: लखनऊ विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा

UP News LIVE : आज कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी.  यूपी विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है. चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पास होगा,ASI की 4 सदस्यीय टीम पहुंचेगी संभल. सपा सांसद बर्क आज इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. बिजली चोरी के मामले में बर्क पर एफआईआर दर्ज है. महाकुंभ क्षेत्र में योगी कैबिनेट की बैठक 21 जनवरी को होगी.

 

UP News Live Update
LIVE Blog

UP News LIVE : यूपी विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है. आज अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा. चर्चा के बाद पास होगा अनुपूरक बजट. आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. विधानसभा घेराव के पहले प्रशासन एक्टिव . नेताओं के घरों के बाहर पुलिस तैनात. कांग्रेस नेताओं को किया हाउस अरेस्ट .भारी बैरिकेडिंग पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूपी सरकार पर आरोप लगाए हैं.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

18 December 2024
10:23 AM

UP News LIVE: हाथरस में लेट ही सही,मुद्दा मिल गया?

10:17 AM

UP News LIVE: 144 साल बाद महाकुंभ में अद्भुत संयोग

10:15 AM

UP News LIVE: प्रयागराज से बड़ी खबर 
इलाहाबाद HC पहुंचे सपा सांसद बर्क 
संभल हिंसा में दर्ज केस रद्द करने की मांग
FIR रद्द करने को लेकर याचिका दायर 
शुक्रवार को हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई 

10:13 AM

UP News LIVE: महाकुंभ क्षेत्र में होगी योगी कैबिनेट की बैठक

10:01 AM
Sambhal News: संभल में शिवमंदिर की खोज पर सवाल 
खंडहर में बदले मंदिर की कहानी 
25 साल पहले होती थी पूजा अर्चना 
09:47 AM
Sambhal News: मलबा डाला..कुआं बंद किया..बड़ी साजिश!
संभल में 19 कुएं..4 मिले..बाकी कहां है?
संभल में सनातन के कितने सबूत आ गए 
मस्जिद के सामने प्राचीन कुआं..
09:47 AM
Prayagraj News: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बिजली चोरी मामले में जियाउर्रहमान बर्क ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर दाखिल की याचिका, शुक्रवार तक हाईकोर्ट में बर्क की याचिका पर सुनवाई की उम्मीद।
09:14 AM
औरैया:कांग्रेस प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी घर में नजरबंद
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज लखनऊ में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी की थी और प्रत्येक जिले से अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ विधानसभा घेराव के लिए बुलाया था ।लेकिन विधानसभा घेराव के पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर दिया गया
09:13 AM
Prayagraj News:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
विधायक अब्बास अंसारी की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी की जमानत पर सुनवाई आज, चित्रकूट में दर्ज है अब्बास अंसारी पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच में आज दोपहर 12 बजे सुनवाई होगी, अब्बास अंसारी मसौदा समय में कासगंज जिला जेल में बंद है.
09:12 AM
Prayagraj News: प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
ज्ञानवापी के वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला, हाईकोर्ट में आज दोपहर दो बजे से होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष राखी सिंह ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका, याचिका में वजूखाने का एएसआई के जरिए सर्वे की मांग की गई है, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी।
08:52 AM
Mahkumbha 2025 News: प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में होगी योगी सरकार की मंत्रीमंडल की बैठक
21 जनवरी को प्रस्तावित है यूपी सरकार के कैबिनेट की बैठक, बैठक के साथ पूरी कैबिनेट संगम में आस्था की डुबकी भी लगाएगी, सीएम योगी समेत सरकार में शामिल सभी मंत्री भी संगम में डुबकी लगाएंगे, पिछले कुंभ में भी सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई थी, कैबिनेट की बैठक और संगम स्नान को लेकर मेला प्रशासन तैयारियों में जुटा।
08:52 AM

कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के घरों पर पुलिस की छापेमारी 
बुधवार को विधानसभा घेराव से पहले कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के घरों पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.  कांग्रेस के कई नेता घर छोड़कर इधर उधर छिप गए हैं. पुलिस ने उनके घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दी गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव और कानपुर में कई कांग्रेसी नेताओं को नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि लखनऊ में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत धारा 163 लागू है. विधानसभा के तीसरे सत्र में किसी भी प्रकार की कोई घेराव धरना अथवा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

08:51 AM

UP News LIVE: पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस
पुलिस की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा का तृतीय सत्र चल रहा है. इसमें घेराव से कानून व्यवस्था व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये गम्भीर खतरा पैदा हो सकता है. इसलिए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावी है.  ऐसे में कोई घेराव, धरना व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी. नोटिस के साथ ही कांग्रेस नेताओं और प्रदेश मुख्यालय पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. 

 

08:51 AM

प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस तैयार ? 
कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने कड़े इंतजाम किए है.  नुकीले और बड़े बड़े भालेनुमा बैरिकेड्स लगाकर प्रशासन कांग्रेस को रोकने  में लगा हुआ है.अजय राय ने कहा कि योगी सरकार विधानसभा घेराव रोकने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश कर रही है. 

 

08:44 AM

Congress: कांग्रेस ने बुधवार 18 दिसंबर को  लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन यानी विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी की गई है. इसके लिए राज्य भर के नेताओं को लखनऊ बुलाया गया है. विधान सभा सत्र को देखते हुए कांग्रेसी नेताओं को लखनऊ आने से रोकने के लिए नोएडा, गाज़ियाबाद समेत कई जिलों की पुलिस को लेटर जारी किया था.

विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी
कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी की गई है.  कई जिलों के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच गए हैं.  इस बीच पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा है.  इन नेताओं के घर पर शाम से ही पुलिस का पहरा लगा दिया है.

08:33 AM
Sambhal News: ASI की 4 सदस्य टीम संभल पहुंचेगी 
ASI टीम में उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी, सहायक पुरातत्व अधिकारी, सर्वेक्षक, रहेंगे। ASI की टीम पहले DM आफिस जाएगी फिर प्राचीन मंदिर पहुचेगी ASI की टीम
08:27 AM

Sambhal News: सूत्रों के मुताबिक संभल में मंदिर और उसके पास निकले कुएं की जांच के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम बुधवार को सुबह पहुंचेगी. मंदिर के पास बने कुएं की खुदाई को 18 फीट के बाद रोक दिया गया था जिसमें कई खंडित मूर्तियां निकल रही थी इसी को देखते हुए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम को प्रशासन की तरफ से अवगत कराया गया। जिसके बाद कल सुबह 9 बजे के बाद टीम शिव मंदिर पर पहुंचेंगी प्रशासन कल सर्वेक्षण विभाग की टीम को दूसरे कुंए भी दिखा सकता है

08:27 AM

UP News LIVE: हमीरपुर - तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवार महिला कांस्टेबल मारी टक्कर, हादसे में महिला कांस्टेबल की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, कार चालक युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल, घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में कराया गया भर्ती, नाजुक हालत में घायल चालक को जिला अस्पताल किया गया रेफर, छुट्टियां मनाने के बाद वापस थाने जा रही थी महिला कांस्टेबल, महोबा जिले के खन्ना थाने में तैनात थी मृतक कांस्टेबल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महोबा और हमीरपुर जिले के सीमा क्षेत्र का मामला।

08:00 AM
Dehradun news: देहरादून नैनीताल हाई कोर्ट ने सरकार को दिए जिला पंचायत चुनाव कार्यक्रम पेश करने के निर्देश 
हाई कोर्ट ने 15 दिन में शपथ पत्र के माध्यम से जानकारी देने के लिए कहा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी और न्याय मूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने दिया आदेश उधम सिंह नगर के ने वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुमन सिंह और अन्य की याचिका पर हुई सुनवाई जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनने को लेकर भी जताया ऐतराज
07:59 AM

Lucknow News LIVE:  विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस
कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी की गई है। कई जिलों के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच गए हैं। इस बीच पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा है। इन नेताओं के घर पर शाम से ही पुलिस का पहरा लगा दिया है।. पुलिस की ओर से भेजी नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा का तृतीय सत्र चल रहा है। इसमें घेराव से कानून व्यवस्था व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये गम्भीर खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावी है। ऐसे में कोई घेराव, धरना व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

07:54 AM

Lucknow News LIVE:  विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, सरकार अलर्ट- घरों में कैद हुए कांग्रेसी नेता, पुलिस ने भेजा नोटिस, प्रदेश मुख्यालय पर बैरिकेडिंग

 

Trending news