Hathras News: स्कूल की कामयाबी के लिए बच्चे की दे दी बलि, हाथरस कांड में स्कूल मालिक और तीन टीचर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2449161

Hathras News: स्कूल की कामयाबी के लिए बच्चे की दे दी बलि, हाथरस कांड में स्कूल मालिक और तीन टीचर गिरफ्तार

Hathras News: हाथरस में एक 11 साल के छात्र की उसी के स्कूल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी गई. माता-पिता को छात्र का शव स्कूल संचालक की गाड़ी से मिला है. क्या है पूरा मामला आइये जानते है.

Hathras News: स्कूल की कामयाबी के लिए बच्चे की दे दी बलि, हाथरस कांड में स्कूल मालिक और तीन टीचर गिरफ्तार

Hathras News: जिस स्कूल में माता-पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े को उसका भविष्य संवारने के लिए दाखिला कराया था. उसी स्कूल ने बच्चे की हत्या कर माता-पिता को जिंदगी भर दर्द और गम दे दिया. यह घटना है उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की. यहां एक स्कूल में  11 साल के मासूम की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. तंत्र-मंत्र के उद्देश्य से की गई इस वारदात में दूसरी कक्षा के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

स्कूल संचालक की कार से मिला बच्चे का शव
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि घटना की पूरी गुत्थी सुलझा ली गई है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. छात्र के पिता कृष्ण कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके अनुसार स्कूल प्रशासन ने उन्हें फोन पर जानकारी दी थी कि उनका बेटा बीमार हो गया है. जब वे स्कूल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि स्कूल निदेशक बच्चे को अस्पताल ले गए हैं. बाद में छात्र का शव स्कूल संचालक की कार से बरामद हुआ.

कई लोगों से पूछताछ के बाद इस हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये आरोपियों में स्कूल का संचालक उसके पिता और स्कूल के ही तीन अध्यापक हैं. 

बलि देने की थी योजना 
पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ कि हत्या की योजना स्कूल के बाहर एक ट्यूबवेल के पास बलि के रूप में की गई थी. परंतु जब बच्चे को स्कूल से ले जाया जा रहा था, तो वह जाग गया, जिससे घबराकर तीन आरोपियों ने उसका गला दबा दिया. आरोपियों ने पहले 6 सितंबर को एक 9 वर्षीय बच्चे राज को बलि देने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल हो गए थे. उस समय राज के चिल्लाने पर उनकी योजना विफल हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में भर दी मिर्च, कर दिया लहूलुहान, बच्चों के झगड़े में महिलाओं से हैवानियत की हदें पार

बलि की साजिश हत्याकांड में बदली
पुलिस को स्कूल के पीछे से पूजा का सामान मिला, जिससे तंत्र-मंत्र किए जाने की पुष्टि हुई. आरोपियों का मानना था कि बलि देने से स्कूल की समृद्धि होगी. इसके अलावा, स्कूल संचालकों पर कर्ज का दबाव भी था, जिसकी वजह से वे मानसिक रूप से परेशान थे. जब 6 सितंबर की बलि योजना विफल हो गई, तो उन्होंने 22 सितंबर को दूसरी कक्षा के छात्र की बलि देने की साजिश रची, जो इस हत्याकांड में तब्दील हो गई.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Aligarh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news