यूनानी मेडिकल कॉलेज ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, घर बैठे ले सकेंगे परामर्श
Advertisement

यूनानी मेडिकल कॉलेज ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, घर बैठे ले सकेंगे परामर्श

इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए यूनानी जोशांदा, त्रियाक नजला, हब्बे बुखार, रोगन इक्सीर, शबर्ते-उन्नाब, हब्बे असंगध,खमीरा, मरवारीद आदि औषधियां भी वितरित की जा रही हैं. 

यूनानी मेडिकल कॉलेज ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, घर बैठे ले सकेंगे परामर्श

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण काल में ओपीडी बंद होने के कारण यूनानी मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं. लोग इन नंबरों पर अलग-अलग समय पर सुबह नौ से रात आठ बजे तक नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए यूनानी जोशांदा, त्रियाक नजला, हब्बे बुखार, रोगन इक्सीर, शबर्ते-उन्नाब, हब्बे असंगध,खमीरा, मरवारीद आदि औषधियां भी वितरित की जा रही हैं. 

देखें पूरी लिस्ट 
एम शाहिद फिजिशियन 8176900958
प्रो. इंयातुल्लाह अंसारी त्वचा रोग 9411491517
प्रो. अनीसुर रेहमान फिजियोथेरेपिस्ट 8004792928
प्रो.मो. आसिफ हुसैन उस्मानी ईएंडटी 7905831926
डॉ.अहमद अली जैदी बाल रोग विशेषज्ञ 9450164542, 7985849851
डॉ. समीरा हदीब स्त्री रोग विशेषज्ञ 9451052415
दोपहर 12 से शाम चार बजे तक इन नंबरों पर करें कॉल
डॉ. अब्दुल्लाह अंसारी फिजिशियन 9335156045
डॉ. जिया बेग त्वचा रोग विशेषज्ञ 8896130079
डॉ. दानिश फिजियोथेरेपिस्ट 7007195337
डॉ. समिउल्लाह सर्जन 9415367699
डॉ.नसरीन अखलाक बाल रोग विशेषज्ञ 8073980915
प्रो. निकहत सज्जाद स्त्री रोग विशेषज्ञ 9634291565
शाम चार से रात आठ बजे तक इन नंबरों पर करें कॉल
डॉ. बेलाल अहमद फिजिशयन 9412517557,9336580515
डॉ.अरशद काफी त्वचा रोग विशेषज्ञ 9411414185, 8787260183
डॉ. मो. तौसीफ फिजियोथेरेपेस्टि 9369505920, 9336584697
डॉ. उसामा अहमद ईएंडटी 9415639877
डॉ.अफरोज अहमद बाल रोग विशेषज्ञ 7376530179

पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 28076 नए केस
यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, प्रदेश में कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 28,076 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जबकि 33,117 लोग हॉस्पिटल्स से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, वर्तमान में 2,54,118 कुल एक्टिव केस हैं. इनमें 1,98,857 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं. 

WATCH LIVE TV

 

 

 

 

Trending news