UP News Live: दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, कांग्रेस डेलीगेशन जाएगा संभल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2539664

UP News Live: दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, कांग्रेस डेलीगेशन जाएगा संभल

UP Uttarakhand News LIVE : किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने की तैयारी में हैं.सोमवार को हजारों किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे. इसे देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है. संभल हिंसा में 4 मृतकों के घर 2 दिसंबर को कांग्रेस का एक डेलिगेशन पहुंचने की कोशिश में है.  कांग्रेस के डेलिगेशन में प्रदेश अध्यक्ष, विधायक एवं पूर्व मंत्री सहित कुल 20 लोग शामिल रहेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस दिया गया है.

 

UP Uttarakhand News LIVE
LIVE Blog

UP Uttarakhand News LIVE : अपनी मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने की तैयारी में हैं.सोमवार को हजारों किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे. इसे देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है. संभल हिंसा में 4 मृतकों के घर 2 दिसंबर को कांग्रेस का एक डेलिगेशन पहुंचने की कोशिश में है.  कांग्रेस के डेलिगेशन में प्रदेश अध्यक्ष, विधायक एवं पूर्व मंत्री सहित कुल 20 लोग शामिल रहेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस दिया गया है.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

02 December 2024
09:56 AM

UP UK News Live: मजिस्ट्रेट की गाड़ी बीच सड़क हुई खराब
मुजफ्फरनगर में बीच सड़क मजिस्ट्रेट की गाड़ी खराब हो गई. जिसके बाद पुलिसकर्मी खराब गाड़ी में धक्का लगाते दिखे. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई और सड़क पर जाम लग गया. जिसके बाद जाम में फंसे बाइक सवारों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान एक बाइक सवार ने हेलमेट चला दिया. ये मामला खतौली कोतवाली के जानसठ फ्लाईओवर का है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

09:56 AM

UP UK News Live: मामूली विवाद में बीच सड़क भिड़े दो युवक 
हमीरपुर में मामूली विवाद में दो युवक बीच सड़क भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और सरेराह दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए. इतना ही नहीं एक युवक ने दूसरे युवक के मुंह में अपनी लात रखकर घसीटा. गनीमत रही कि कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ. वरना किसी गाड़ी की चपेट में आ सकते थे. ये मामला सदर कोतवाली के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे का है. दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

09:53 AM

UP UK News Live: बागेश्वर में कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत
बागेश्वर से कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने बेटे को पेंशन के रुपये नहीं दिए तो उसने बुजुर्ग को प्रताड़ित किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बेटा अपने पिता से बदसलूकी करता नजर आ रहा है. वह पुलिस के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करता दिख रहा है. 

09:35 AM

Farmers Protest News LIVE: आज किसानों का दिल्ली कूच !
नोएडा टू दिल्ली...जरा संभलकर !
यमुना प्राधिकरण पर प्रदर्शन 
जगह-जगह लगने लगा जाम 

 

09:27 AM
Sambhal mosque row LIVE:  संभल-पैरवी में उतरे सपा विधायक नवाब इक़बाल महमूद
 हिंसा में मारे गए युवकों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद सपा विधायक नवाब इक़बाल महमूद मृतक दंगाइयों के परिवारों की पैरवी में उतरे. सपा विधायक ने भावुक होकर बयान देते हुए कहा , दंगे में मारे गए युवकों रोजी रोटी के लिए मजदूरी करने गए थे ,भीड़ भाड़ देखकर रुक गए थे । इसी दौरान चली गोलियों से शहीद हो गए । पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप , पुलिस ने पीड़ित परिवारों से जबरन मनमाफिक तहरीर लिखवाकर पीड़ितों के खिलाफ कार्यवाही की । संभल सदर कोतवाली इलाके का मामला
09:25 AM

Sambhal mosque row LIVE:  संभल हिंसा का एक और वीडियो 
मौलाना ने भड़काया..भीड़ को उकसाया 
जांच टीम ने जुटाई जानकारियां 

09:24 AM
Delhi-Noida farmers protest LIVE: किसानों के दिल्ली कूच पर पुलिस
किसानों के दिल्ली कूच पर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि किसानो की दिल्ली के बॉर्डर तक पहुंचने की संभावना न के बराबर है और अगर किसी सूरत मे किसान दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने में सफल भी रहते हैं तो उसके लिए यहां पर्याप्त इंतेजाम किए गए हैं. हम नोएडा पुलिस से लगातार संपर्क मे है और वहां की स्थिति पर हमारी पूरी नजर बनी हुई है।
08:51 AM
farmers protest LIVE: 6 दिसंबर को भी किसान करेंगे मार्च
जानकारी ये भी है कि जाब और हरियाणा के सीमा क्षेत्र पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता 6 दिसंबर को दिल्ली के लिए मार्च करेंगे.
08:50 AM

farmers protest LIVE: क्या है किसानों की मांगें?
किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए. किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट नहीं बढ़ा है उसे भी बढ़ाया जाए.इसके साथ ही, किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. 

08:40 AM

Delhi-Noida farmers protest LIVE: पुलिस का रूट डायवर्जन
किसानों के कूच को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले रास्तों पर भी यातायात रोका जाएगा. लोगों को सलाह दी गई है कि वे किसी दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें. किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली और एनसीआर में यातायात प्रभावित होने की आशंका है.

 

08:39 AM
UP News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
ज्ञानवापी स्थित वजूखाना परिसर का एएसआई सर्वे की मांग का मामला, हिंदू पक्ष राखी सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, दोपहर 2 बजे से जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी, राखी सिंह ने वजूखाने के आस पास के एरिया का एएसआई के जरिए सर्वे की मांग की है, वाराणसी की निचली अदालत राखी सिंह की इस मांग को खारिज कर चुका है, राखी सिंह ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
08:38 AM
UP Politics News LIVE:  लखनऊ - यूपी अध्यक्ष अजय राय को पुलिस का नोटिस कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मौजूद हैं अजय राय पुलिस ने अजय राय को 163 का नोटिस दिया आज अजय राय ने संभल जाने की कही है बात कांग्रेस ऑफिस के बाहर पुलिस बल तैनात प्रशासन भले ही रोकने की कोशिश करेगा लेकिन मैं संभल जरूर जाऊंगा पार्टी के सांसद भी संभल पहुंचेंगे
08:33 AM

farmers protest LIVE: पुलिस की तैयारी
कानून-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस किसानों के गुटों को अलग-अलग रोकने की योजना बना सकती है. पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारी की हुई है.  कई थानों की पुलिस और पीएसी को लगाया जाएगा.  चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भी भारी संख्या में पुलिसबल लगाया जाएगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए जाने हैं.  

08:32 AM

Delhi-Noida farmers protest LIVE: किसानों की महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच तैयारी
जानकारी के अनुसार, किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे. किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे. किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पर पहुंचेंगे. फिर ये यहां से वह एक साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे.  इस वजह से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम रह सकता है.  पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की रहेगी. ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आना-जाना मुश्किल होगा. पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही.नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है.  

 

08:32 AM

UP Uttarakhand News LIVE: किसानों की महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच तैयारी
जानकारी के अनुसार, किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे. किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे. किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पर पहुंचेंगे. फिर ये यहां से वह एक साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे.  इस वजह से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम रह सकता है.  पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की रहेगी. ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आना-जाना मुश्किल होगा. पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही.नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है.  

 

08:31 AM

नहीं मांगी गईं मांगें
किसान पहले ही यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सामने चार दिनों तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया. अब किसान दिल्ली में संसद का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस, जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में किसानों की कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं. हालांकि, अधिकारियों ने किसानों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद किसानों का गुस्सा और बढ़ गया. किसान नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो दिल्ली कूच करेंगे और उनका आंदोलन और तेज हो सकता है.

 

08:16 AM

Farmers Protest News: अपनी मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने की तैयारी में हैं.  किसानों ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने की योजना बना ली है. नोएडा के आक्रोशित किसान भारी संख्या में सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. रविवार को यहां के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली. लेकिन बैठक का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद किसानों अपनी मांगों को लेकर 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर जैसे चार गुना मुआवजे, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड जैसी मांगों को लागू करवाना है. 

 

08:12 AM

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस फेरबदल के तहत अपर पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ एन रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में नई तैनाती दी गई है.  

 

08:10 AM

Farmers Protest News LIVE: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. सोमवार को हजारों किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसान दिल्ली में संसद का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं. इसे देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है.

 

08:07 AM

Delhi-Noida farmers protest LIVE: ग्रेटर नोएडा - किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई विफल, नहीं बन पाई कोई भी सहमति. अब कल दिल्ली कूच करेंगे किसान, किसानों के साथ पुलिस कमिश्नर जिलाधिकारी और प्राधिकरण के सीईओ ने की थी वार्ता. किसानों ने 10 परसेंट प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ देने की रखी मांग, अधिकारियों द्वारा मांगा गया समय . किसानों ने समय देने से किया इनकार ,यमुना प्राधिकरण पर चल रहा है किसानों का धरना प्रदर्शन. कल यमुना प्राधिकरण से दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान।

 

07:56 AM
Cogress Delegation to visit Sambhal LIVE: लखनऊ -कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल 2 दिसंबर को संभल के लिए होगा रवाना. आज रात पार्टी कार्यालय में ही रुकेगा प्रतिनिधि मंडल
पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं नेताओं का पहुंचना शुरू कुछ देर में पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

Trending news