आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले की महिला सब-इंस्पेक्टर ( Andhra Pradesh Women Police) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कभी आंसू गैस के गोले, कभी लाठी चार्ज. कभी प्रदर्शन के बीच पानी की बौछार, तो कभी ट्रैफिक पर नोक-झोंक. अक्सर पुलिस को लेकर ऐसी ही तस्वीरें सुर्खियां बनाती हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh ) के श्रीकाकुलम जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो पुलिस की बनी छवि पर मानवता का गहरा रंग पोत देती है. आंखें नंम हो जाती हैं, और सम्मान में पलकें झुक जाती हैं.
दुनिया की सबसे खतरनाक एजेंसी: नहीं जानती किसी देश की सीमा, खोज-खोज कर करती है दुश्मन का सफाया
दरअसल, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले की महिला सब-इंस्पेक्टर ( Andhra Pradesh Women Police) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. तस्वीर में महिला सब इंस्पेक्टर के कंधे पर एक बुर्जुग आदमी की लावारिस लाश है.
कंधों पर मानवता का बोझ, किसी स्टार से कम नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला सब-इंस्पेक्टर कोट्टूरू सिरिशा (Kotturu Sirisha) को एक ड्यूटी के दौरान लवारिस लाश की सूचना मिली. जिसकी मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहा था. स्थानीय लोग उसे भिखारी बात रहे थे. सब-इंस्पेक्टर ने गांव वालों से अपील की. लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. अंत में महिला पुलिसकर्मी ने लाश को अपने कंधों पर उठा लिया. इसके लिए किसी ट्रस्ट ने उनकी मदद नहीं की. इसके बाद मेकशिफ्ट स्ट्रेचर की मदद से शव को लेकर किलोमीटर का सफर भी तय किया.
वर्दी का मतलब क्या होता है देशभक्ति और मानवता क्या होती है
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक महिला पुलिस ने मिशाल पेश की,एक लावारिश शव को कंधे पर रखकर 2 किलोमीटर चली महिला सब इंस्पेक्टर श्रीशा,स्थानीय लोगों मदद नहीं मिलने पर श्रीशा ने एक मज़दूर के साथ खुद बीड़ा उठाया और लाश pic.twitter.com/1ejH2CkJ3J— Laxmi Singh (@LaxmiSingh_1) February 2, 2021
जब किसी ने भी उसके लाश को हाथ लगाने से मना कर दिया, तब आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम जिले के कासिबुग्गा पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर श्रीशा एक भिखारी के शव को 2 किलोमीटर तक कंधा देकर ले गईं. #AndhraPradesh @APPOLICE100 pic.twitter.com/EvtsgE5u0b
— HIMANSHU BHAKUNI (@himmi100) February 2, 2021
किया अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी को आने में कुछ समय लग गया. महिला पुलिसकर्मी के इस प्रयास को देखकर ग्रामीण लोग आगे आए. अंत में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि बुजुर्ग की मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, मौत के पीछे भूख को कारण बताया जा रहा है.
WATCH LIVE TV