रोड पर फेंके गए लड्डू, पुजारियों और महंत के बीच टकराव के बाद आधे घंटे तक बंद रहा हनुमानगढ़ी मंदिर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand931565

रोड पर फेंके गए लड्डू, पुजारियों और महंत के बीच टकराव के बाद आधे घंटे तक बंद रहा हनुमानगढ़ी मंदिर

दरअसल प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा रखी है. भक्त हनुमान जी लड्डू का प्रसाद को चढ़ाते हैं, प्रसाद नही चढ़ाए जाने से गद्दीनशीन महंत नाराज हैं. 

रोड पर फेंके गए लड्डू, पुजारियों और महंत के बीच टकराव के बाद आधे घंटे तक बंद रहा हनुमानगढ़ी मंदिर

मनमीत गुप्ता/अयोध्या: अयोध्या सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में प्रसाद चढ़ाने को लेकर पुजारियों और गद्दीनशीन महंत के बीच में विवाद हो गया. नाराज गद्दी नशीन महंत रमेश दास ने हनुमानगढ़ी गेट पर ताला लगा दिया. जिसके बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं मिला और दर्शन बंद हो गया. वहीं दुकानदारों ने संतों पर लड्डू रोड पर फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत कर मंदिर का ताला खुलवाया.

दरअसल प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा रखी है. भक्त हनुमान जी लड्डू का प्रसाद को चढ़ाते हैं, प्रसाद नही चढ़ाए जाने से गद्दीनशीन महंत नाराज हैं. 

लखनऊ और वाराणसी में एक दिन के लिए टीकाकरण बंद, गुरुवार से मेगा वैक्सीनेशन की शुरुआत

अयोध्या हनुमानगढ़ी गेट पर लगा ताला खोला गया, दर्शन व्यवस्था शुरू
हनुमानगढ़ी के नागा साधुओं ने दुकानों से पुराने लड्डू सड़कों पर फेक दिए. अब ताजे लड्डुओं को चढ़ाने की व्यवस्था होगी. बासी लड्डू भोग के लिए नही चढ़ेंगे. प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था लागू हो गई है. 

दुकानों से लड्डू फेके जाने का विवाद बढ़ा 
अयोध्या हनुमानगढ़ी नागा साधुओं द्वारा दुकानों से लड्डू फेके जाने का विवाद बढ़ गया है. वहीं दुकानों से लड्डू फेके जाने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारी समाज लड्डुओं को फेके जाने का विरोध कर रहा है. नाराज व्यापारियों ने हनुमानगढ़ी की सभी दुकानों को बंद कर दिया है. अयोध्या बंद किये जाने के लिए व्यापारी सड़क पर उतरे. 

भूखे कोबरा को 10 अंडे चुराकर खाना पड़ा महंगा, मुंह से उगलने की आ गई नौबत, देखिए वीडियो

भारत का गलत नक्शा दिखाने पर फंसा ट्विटर, MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ बुलंदशहर में केस दर्ज

WATCH LIVE TV

Trending news