लखनऊ और वाराणसी में एक दिन के लिए टीकाकरण बंद, गुरुवार से मेगा वैक्सीनेशन की शुरुआत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand931436

लखनऊ और वाराणसी में एक दिन के लिए टीकाकरण बंद, गुरुवार से मेगा वैक्सीनेशन की शुरुआत

मेगा वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. सभी क्लस्ट सेंटर पर अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सांकेतिक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और वाराणसी में आज यानी बुधवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा. उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कोरोना वैक्शीनेशन अभियान को एक दिन के लिए रोका गया है. एक दिन के लिए सभी सेंटरों पर टीका बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वाराणसी में बड़ी मात्रा में वैक्सीन और कोविशिल्ड पहुंचेगी.

  1. गुरुवार से मेगा वैक्सीनेशन की होगी शुरुआत
  2. एक दिन के लिए सभी सेंटरों पर टीका बंद करने के आदेश
  3. 1 जुलाई से मेगा अभियान चलाया जाएगा
  4. 18+ वालों का मौके पर होगा पंजीकरण

एक जुलाई से चलेगा टीकाकरण का मेगा अभियान 
एक जुलाई से टीकाकरण का मेगा अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. 18 साल से ऊपर वालों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. बता दें कि रविवार को दो दिन के लिए पंजीकरण खोला गया था.

शौच के लिए गई दलित युवती के साथ दो युवकों ने किया रेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मेगा वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान तैयार
मेगा वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. इसके लिए 186 क्लस्टर केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 859 राजस्व ग्राम और वार्ड शामिल हैं. करीब 54 लाख से ज्यादा आबादी को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया गया है. सभी क्लस्ट सेंटर पर अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

वाराणसी में भी एक दिन के लिए टीकाकरण बंद 
सोमवार को वाराणसी में 112 केंद्रों पर 19 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया है, लेकिन मंगलवार को वैक्सीन की किल्लत के कारण सिर्फ 29 केंद्र ही बनाए गए. बुधवार को टीकाकरण पूरी तरह बंद रहेगा.

भूखे कोबरा को 10 अंडे चुराकर खाना पड़ा महंगा, मुंह से उगलने की आ गई नौबत, देखिए वीडियो

ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में लोगों के उत्साह के कारण रिकार्ड तोड़ टीके लगाए गए हैं. जून में एक करोड़ टीके का लक्ष्य था और 29 दिनों में ही 1.29 करोड़ वैक्सीन लगा दी गई. सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है. जून में पहले चार लाख टीका प्रतिदिन लगाए जाने का टारगेट था. फिर इसे बढ़ाकर छह लाख कर दिया गया. अब जुलाई में प्रतिदिन 10 लाख टीके लगाने यानी एक महीने में तीन करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. 

भारत का गलत नक्शा दिखाने पर फंसा ट्विटर, MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ बुलंदशहर में केस दर्ज

WATCH LIVE TV

Trending news