Hamirpur Accident: हमीरपुर में भयानक हादसा, ट्रॉला ने टक्कर मार टैंकर के उड़ाए परखच्चे, 4 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2541561

Hamirpur Accident: हमीरपुर में भयानक हादसा, ट्रॉला ने टक्कर मार टैंकर के उड़ाए परखच्चे, 4 की मौत

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक ट्रॉला और टैंकर की भीषण भिडंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए. पढ़िए पूरी खबर ... 

Hamirpur Road Accident

Hamirpur Road Accident:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक ट्रॉला और टैंकर की भीषण भिडंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. तो वहीं एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 का बताया जा रहा है. 

तेज रफ्तार में थे वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर तेज रफ्तार में था. तो तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रॉले से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों की गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हुई है. 

सड़क पर भारी जाम
इस भयानक हादसे के बाद नेशनल हाईवे 34 पर काफी लंबा जाम लग गया था. जिसके कारण आने-जाने वालों को वहां पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और बचाव दल के सदस्यों ने ट्रॉला और टैंकर के मलबे के सड़क पर से हटाया. जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका. 

सीएम ने लिया संज्ञान
हादसे की खबर आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पूरे मामले का संज्ञान लिया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

और पढ़ें - फर्रुखाबाद-अमेठी से ललितपुर तक यूपी में सड़क हादसों का दिन, तीन की मौत

और पढ़ें - आगरा में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Jhansi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news