2021 तक आसमान में उड़कर पहुंच सकेंगे राम जन्मभूमि, 600 एकड़ में होगा शानदार श्रीराम एयरपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand744235

2021 तक आसमान में उड़कर पहुंच सकेंगे राम जन्मभूमि, 600 एकड़ में होगा शानदार श्रीराम एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राजकीय हवाई पट्टी को ही श्री राम एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का प्लान दिया है.  श्री राम एयरपोर्ट 600 एकड़ जमीन में बनने वाला है. अयोध्या एयरपोर्ट की घोषणा साल 2017 में ही हो चुकी थी. 

रामनगरी अयोध्या

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि में उनके भव्य मंदिर के निर्माण के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात की योजना बना ली है कि इस भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट बनाने का खाका तैयार हो चुका है. 600 एकड़ के एरिया में बनने वाला ये एयरपोर्ट भी भव्य होगा, ताकि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में ज्यादा वक्त न गंवाना पड़े. 

राजकीय हवाई पट्टी का हो रहा है विकास 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राजकीय हवाई पट्टी को ही श्री राम एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का प्लान दिया है.  श्री राम एयरपोर्ट 600 एकड़ जमीन में बनने वाला है. अयोध्या एयरपोर्ट की घोषणा साल 2017 में ही हो चुकी थी. 

525 करोड़ की लागत से बनेगा एयरपोर्ट 
श्रीराम एयरपोर्ट को बनाने के लिए सरकार ने 525 करोड़ रुपये अयोध्या जिला प्रशासन को आवंटित किए हैं. जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के मुताबिक श्रीराम एयरपोर्ट के लिए 600 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके लिए 360 करोड रुपए मुआवजे के रूप में बांटा जा चुका है. 

यूपी: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील 'आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्ती बुझाएं, मशाल जलाएं'

2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा एयरपोर्ट 
अयोध्या की देश के अन्य धार्मिक स्थलों से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में सरकार का ये अहम प्रयास है. यह माना जा रहा है कि 2021 तक अयोध्या का एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. अयोध्या के इस एयरपोर्ट को भगवान श्री राम के नाम से जाना जाएगा. राम मंदिर के निर्माण के बाद करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. अब तकक अयोध्या को सड़क और रेलवे मार्ग से जोड़ा गया है, रामनगरी की एयर कनेक्टिविटी नहीं थी. अब योगी सरकार अयोध्या की एयर कनेक्टिविटी को लेकर बेहद गंभीर है.  यह भी माना जा रहा है कि एयरपोर्ट बोइंग 777 विमानों के योग्य बने. सरकार की योजना इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक भी ले जाने की है. 

WATCH LIVE TV

Trending news