Ayodhya News: वाराणसी की देव दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस वर्ष काशी के ऐतिहासिक घाटों पर 12 लाख दीयों की रोशनी होगी. इसके अलावा, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो और इको-फ्रेंडली आतिशबाजी से काशी का आकाश रंगबिरंगी रोशनी से सराबोर होगा.
Trending Photos
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वाराणसी में देव दीपावली को भव्यता का स्वरूप देने के लिए तैयार है. इस वर्ष 15 नवंबर को मनाए जाने वाले इस पर्व पर काशी के ऐतिहासिक घाटों पर 12 लाख दीयों की रोशनी होगी. इसके अलावा, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो के माध्यम से शिव महिमा और मां गंगा के अवतरण की कथा प्रदर्शित की जाएगी. इको-फ्रेंडली आतिशबाजी से काशी का आकाश रंगबिरंगी रोशनी से सराबोर होगा.
घाटों की दीवारों पर होगा 3डी प्रोजेक्शन
अयोध्या दीपोत्सव की तरह काशी की देव दीपावली भव्य होगी. वाराणसी की देव दीपावली पर संस्कृति-विरासत के साथ ही आधुनिकता की झलक दिखेगी. काशी के घाटों की दीवारों पर सनातन धर्म की कहानी का 3डी प्रोजेक्शन होगा. चेत सिंह घाट पर 3डी लेजर शो से आधे घंटे का शिव महिमा और मां गंगा के अवतरण पर आधारित शो का आयोजन होगा.
तीन बार होगा लेजर शो
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत का कहना है कि चेत सिंह घाट पर 3डी लेजर शो होगा. ये शो मां गंगा के अवतरण और भगवान शिव की महिमा पर होगा. आधे घंटे का शो होना निर्धारित है ,जो तीन बार प्रसारित होना प्रस्तावित है.
12 लाख दीप जलेंगे, आतिशबाजी होगी
काशी में 15 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी. देव दिवाली की शाम उत्तरवाहिनी गंगा के तट के पक्के घाट से लेकर पूर्वी तट तक दीपों की रोशनी होगी. कुंडों, तालाबों और सरोवरों के किनारे भी दीयों की रोशनी होगी. करीब 12 लाख दीये जलाए जायेंगे. काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने उस पार रेत पर ग्रीन आतिशबाजी शो का भी आयोजन होगी. इको फ्रेंडली आतिशबाजी से काशी के आकाश रंगबिरंगी रोशनी से सराबोर होंगे.
यह भी पढ़ें : मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी के कार्ड पर छपवाए हिंदू-देवी देवता, भाईचारे की अनोखी मिसाल
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!