बदायूं एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि आसिफ ने डेढ़ साल पहले राजकुमार बनकर दलित हिंदू लड़की नेहा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी की थी. जब नेहा को अपने पति के मुस्लिम होने की बात पता चली तो दोनों में कलह शुरू हो गई.
Trending Photos
खालिद रियाज/बदायूं: बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मीरा सराय इलाके में बीती रात एक महिला को गोली मार दी गई थी. गंभीर हालत में महिला का पति आसिफ उसे जिला अस्पताल लेकर आया. आसिफ की पत्नी नेहा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस को आसिफ ने बताया कि उसके साले ने ही पत्नी की हत्या की है. लेकिन शक के आधार पर जब पुलिस ने आसिफ से कड़ी पूछताछ की तो उसने सब सच उगल दिया और अपनी पत्नी नेहा की हत्या की बात कबूल कर ली.
कोरोना को लेकर UP से अच्छी खबर, पॉजिटिविटी रेट 3% से नीचे आया, रिकवरी रेट 83.64% पहुंचा
बदायूं एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि आसिफ ने डेढ़ साल पहले राजकुमार बनकर दलित हिंदू लड़की नेहा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी की थी. आसिफ दिल्ली में नौकरी करता था और नेहा को साथ लेकर रहता था. जब नेहा को अपने पति के मुस्लिम होने की बात पता चली तो दोनों में कलह शुरू हो गई. यह कलह इतनी बढ़ गई कि आसिफ ने नेहा को ठिकाने लगाने का मन बना लिया. प्लान के मुताबिक आसिफ पत्नी नेहा को बदायूं ले आया. लड़की के घर वाले बेटी के धर्म से बाहर शादी करने से नाराज थे.
मौसम अलर्ट: यूपी-उत्तराखंड से वापस लौटने लगा है मानसून, अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना
आसिफ ने नेहा के भाई को फंसाने की साजिश रची. मौका देख अपने एक साथी की मदद से उसने नेहा को गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर पहुंचा जहां नेहा ने दम तोड़ दिया. आसिफ ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का भाई आशीष शादी से खुश नही था, इसलिए उसने अपनी बहन को गोली मार दी. उसके बयान पर शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो सच सामने आया. नेहा का कातिल उसका पति आसिफ ही निकला.
काशी विश्वनाथ मंदिर में फिर से फूल-माला अर्पित कर सकेंगे भक्त, प्रशासन ने हटाया प्रतिबंध
बदायूं एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस मामले पर मृतिका के घर वाले कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं. मगर मृतिका के भाई ने जो पुलिस को तहरीर दी है उसमें कहा गया है कि उसकी बहन ने प्रेम विवाह किया था मगर जब उसकी बहन को पता चला कि आसिफ पहले से ही शादी शुदा है तब से घर मे कलह शुरू हो गई थी.
प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई महिला तो पति के प्राइवेट पार्ट पर डाला तेजाब
लड़की से नाराज उसके घरवाले ना तो किसी कार्रवाई के लिए तैयार थे, ना उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए. विश्व हिंदू परिषद की पहल पर बाद में वे तैयार हुए और लड़की के शव का अंतिम संस्कार हुआ. पुलिस के मुताबिक आसिफ आपराधिक प्रवृत्ति का है, उसके पिता और भाई पहले ही जेल में बंद हैं.
WATCH LIVE TV