Baghpat News: एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल चल रहा है जहां एक मंदिर से भगवान की मुर्ति को बाहर रख दिया गया हैं. जानिए किसने और क्यों............
Trending Photos
बागपत: गाजियाबाद के मुरादनगर में गंग नगर के एक मंदिर के बाथरूम में लगे सीसीटीवी के वायरल वीडियो को अभी लोग भूले भी नहीं हैं कि एक नया मामला सामने आया है, जो बागपत जिले के एक मंदिर का है. यहां मंदिर के अंदर फिल्मी गानों पर महंत का लड़कियों संग अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महंत लड़कियों संग झूमते नाचते दिख रहा है. पुलिस वायरल वीडियो के जानकारी में आते ही जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारीके मुताबिक, मंदिर के अंदर फ़िल्मी गानों पर लड़कियो के साथ युवकों ओर मंदिर की देखरेख करने वाले व्यक्ति का वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है ओर वायरल हुई वीडिओ में 'तू छाती के लागा रहिये, ताबीज बना लू तने' गाने पर लड़कियो के साथ कुछ युवक ओर वहां का संचालक डांस करते हुए झूमता दिख रहा है. इतना ही नही जागरण के नाम पर कराए गए कार्यक्रम को लेकर मंदिर की मूर्तियों को भी हटाकर बाहर रखकर खंडित करने का आरोप भी उस पर है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है | पुरा मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र के चमरावल रोड पर महिला के थाने के समीप शिव मंदिर का है.
शिव परिवार और हनुमान की मूर्ति
दरअसल, बागपत के चमरावल रोड के पास शिव ज्योति धाम मंदिर है जहां शिव परिवार और हनुमान जी की मूर्ति है. इस ही मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जहां शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्ति हटाकर बाहर रखी गई है. इसका विरोध करते हुए आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धालुओं ने हंगामा किया. वहा मंदिर की देख-रेख करने वाले व्यक्ति पर यह आरोप है कि वह मंदिर में जागरण के नाम पर लड़कियों के साथ फिल्मी गानों पर डांस कर रहा हैं.
मूर्ति पर ड्रिल मशीन
मंदिर में पहुंचे लखमी चंद, कपिल बंसल, रविन्द्र, राहुल, युग, सागर, मोनू चौहान, कुसुम, सुमन, मुकेश, सरिता, अनीता, मिथलेश, पूजा आदि ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि मंदिर की देखरेख करने वाले व्यक्ति ने अंदर से शिव परिवार व हनुमान की मूर्ति को ड्रिल मशीन से हटाकर बाहर लगा दिया है जिसकी वजह से भगवान की मूर्तिया खंडित हो गई हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए यहा भी कहा कि शिवलिंग के ऊपर दूसरे धर्म की मूर्ति को भी लगा गया है.
सभी देवी देवता एक है
आपको बता दें कि मंदिर में जिस युवक को देख-रेख के लिए रखा गया है वो ही महिलाओं को टीका लगाने के साथ-साथ प्रसाद देता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से श्रद्धालुओं ने हंगामा कर उसे वहां से भगा दिया है. वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी जाहिए. दूसरी ओर मंदिर की देखरेख करने वाले का कहना है कि सभी देवी देवता एक ही होते हैं. मंदिर काफी बड़ा है इसलिए भगवानों की मूर्तियों को हटाकर बाहर रख दिया था.