पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला ने बताया की जुल्फिकार उर्फ तोता ने अवैध तरीके से बगैर नक्शे के मकान का निर्माण कराया था. इस पर कार्रवाई की गई है.
Trending Photos
मो.गुफरान/प्रयागराज: माफिया के अवैध साम्राज्य पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के बेहद करीबी शार्प शूटरउर्फ तोता के तीन मंजिला मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. आरोप है की तीन मंजिला आलीशान मकान को अतीक के शूटर ने बगैर नक्शे के अवैध तरीके से बनवाया.
प्रशासन ने विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इसका विरोध उसके घरवालों ने किया लेकिन मौके पर मौजूद पर्याप्त पुलिस बल ने महिलाओं को वहां से हटा दिया.
पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला ने बताया की जुल्फिकार उर्फ तोता बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. उसने अवैध तरीके से बगैर नक्शे के मकान का निर्माण कराया था. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, रंगदारी समेत 40 मुकदमें दर्ज हैं. मौजूदा समय में वह जेल में बंद है.
लगभग दो साल पहले उस पर जेल में रहते हुए खुल्दाबाद के रवि पासी नाम के युवक की हत्या कराए जाने का भी आरोप है.जुल्फिकार उर्फ तोता की गिनती अतीक अहमद के सबसे खास शूटरों में होती है. उसके पिता अंसार बाबा को अतीक अहमद का दाहिना हांथ भी कहा जाता था लेकिन वर्ष 2009 में अंसार बाबा की चकिया इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
WATCH LIVE TV