बलिया: पत्रकार की हत्या से हड़कंप, सीएम योगी ने जताया शोक, 10 लाख की मदद का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand734659

बलिया: पत्रकार की हत्या से हड़कंप, सीएम योगी ने जताया शोक, 10 लाख की मदद का ऐलान

यूपी के बलिया में फेफना थाना क्षेत्र में 42 साल के रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार थे.डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने भी कहा कि हत्या का पत्रकारिता से लेना-देना नहीं है, बल्कि ये जमीनी विवाद का मामला है. 

बलिया: पत्रकार की हत्या से हड़कंप, सीएम योगी ने जताया शोक, 10 लाख की मदद का ऐलान

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में फेफना थाना क्षेत्र हुई पत्रकार की हत्या पर सीएम योगी ने शोक जताया है. उन्होंने पीड़ित परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है और अभियुक्तों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

  1. पत्रकार रतन सिंह की हत्या का संज्ञान सीएम योगी ने लिया 
  2. पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान 

गोली मारकर हुई पत्रकार की हत्या 
यूपी के बलिया में फेफना थाना क्षेत्र में 42 साल के रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार थे. परिजनों का आरोप है की गांव के प्रधान प्रतिनिधि का भाई सोनू उन्हें अपने साथ बुलाकर ले गया था और प्रधान के घर में उनकी हत्या की गई. परिवार वालों ने ये भी बताया कि प्रधान और कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी, बीच में सुलह-समझौता भी हुआ था.

पुलिस ने कहा 'हत्या का पत्रकारिता से संबंध नहीं'
बलिया के एसपी देवेंद्रनाथ ने बताया है कि हत्या की वजह पट्टीदारी का झगड़ा है. डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने भी कहा कि हत्या का पत्रकारिता से लेना-देना नहीं है, बल्कि ये जमीनी विवाद का मामला है. फिलहाल मौके से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पत्रकार की हत्या से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. 

आजमगढ़: चुनावी रंजिश में तड़तड़ाईं गोलियां, BDC सदस्य की हत्या, समर्थकों ने गुस्से में फूंकीं गाड़ियां 

परिजनों ने कहा 'जल्द मिले इंसाफ'
उधर, रतन सिंह की हत्या के बाद इंसाफ के लिए परिवारवालों ने मांग रखी कि फेफना के थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया जाए और जल्द से जल्द रतन सिंह के हत्यारों को पकड़ा जाए. इस दौरान फेफना थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को एसपी देवेंद्र नाथ ने निलंबित कर दिया है. थाने के अन्य लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news