बरेली: अस्पताल में भर्ती है कोरोना संक्रमित परिवार, घर का ताला तोड़ चोरों ने 'हाथ साफ किया'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand667370

बरेली: अस्पताल में भर्ती है कोरोना संक्रमित परिवार, घर का ताला तोड़ चोरों ने 'हाथ साफ किया'

कोरोना पीड़ित परिवार के घर में ताला लगा था. पुलिस ने शासन के निर्देश पर पीड़ित परिवार के निवास स्थान वाले इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर उसके आसपास डेढ़ किमी में आवाजाही बंद कर दी थी. बीते 12 अप्रैल की रात चोरों ने इस घर का ताला तोड़कर अपना हाथ साफ कर लिया.

कोरोना संक्रमित परिवार के घर चोरी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में चोरों ने एक कोरोना वायरस से संक्रमित परिवार के घर में हाथ साफ कर ​लिया. इस परिवार के सभी लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. प्रशासन ने इनके घर को सील कर ताला लगा दिया था. चोरों ने इस घर को अपना निशाना बना लिया और ताला तोड़कर सामान उठा ले गए. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

लखनऊ: बुजुर्ग की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद KGMU के 65 डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ क्वॉरंटीन

घटना बरेली के सुभाषनगर की है. पुलिस ने बताया कि यहां का निवासी एक युवक नोएडा में रहता था. भारत में कोरोना वायरस को लेकर जब अलर्ट जारी किया गया तो यह युवक नोएडा से अपने घर बरेली लौट आया. कुछ दिन बाद युवक में कोरोना जैसे लक्षण दिखे तो उसने अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराई. युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. युवक के संपर्क में आने से उसकी पत्नी समेत परिवार के अन्य पांच लोग भी कोरोना से सं​क्रमित हो गए.

इन सभी को बरेली के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनका इलाज चल जा रहा है. कोरोना पीड़ित परिवार के घर में ताला लगा था. पुलिस ने शासन के निर्देश पर पीड़ित परिवार के निवास स्थान वाले इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर उसके आसपास डेढ़ किमी में आवाजाही बंद कर दी थी. बीते 12 अप्रैल की रात चोरों ने इस घर का ताला तोड़कर अपना हाथ साफ कर लिया.

जर्मनी और इजराइल की तरह UP में भी कोरोना संदिग्धों की होगी पूल टेस्टिंग, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
 
स्थानीय लोगों ने कोरोना पीड़ित परिवार के घर का ताला टूटा देख पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घर के बाहरी हिस्से का मुआयना किया. घर सैनिटाइज न होने के कारण पुलिस अंदर नहीं गई. ​फिलहाल पीड़ित परिवार ही बता पाएगा कि चोरों ने कितना नुकसान पहुंचाया है. पुलिस इसे स्थानीय गैंग का काम मान रही है. सीओ सीमा यादव ने घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news