विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 32 प्रत्याशियों की सूची, यूपी से 10 नाम
यूपी की बात करें तो यहां की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. पार्टी ने 10 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. टूंडला (जिला फिरोजाबाद) सीट पर अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.
Trending Photos

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 13 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बीजेपी ने अपनी लिस्ट में 32 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इनमें से यूपी की 10, असम की 4, केरल की 5, सिक्किम, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की 2-2 सीटों और बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना की 1-1 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है. मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए बीजेपी ने भानु भुरिया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं छत्तीसगढ़ की चित्रकूट (एसटी) सीट सेलच्छूराम कश्यप बीजेपी के प्रत्याशी होंगे.
यूपी की बात करें तो यहां की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. पार्टी ने 10 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. टूंडला (जिला फिरोजाबाद) सीट पर अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.
बीजेपी ने लखनऊ कैंट सीट से सुरेश तिवारी, जलालपुर से राजेश सिंह, गोविंनगर सुरेंद्र मैथानी, घोषी, विजय राजभर, जैदपुर अमरीश रावत मानिकपुर आनंद शुक्ला, इगलास राजकुमार सहयोगी रामपुर से भारत भूषण गुप्ता गंगोह कीरत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
More Stories