Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल की लंबी बढ़त, 7 राउंड की गिनती बाकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2526173

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल की लंबी बढ़त, 7 राउंड की गिनती बाकी

Kedarnath Byelection Result 2024 Live Updates: केदारनाथ सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई. यहां बीजेपी-कांग्रेस के अलावा कुल 6 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दोपहर तक नतीजे सामने आ जाएंगे. 

Kedarnath By-election 2024 Result
LIVE Blog

Kedarnath Upchunav Parinam 2024 live Updates: उत्‍तराखंड की एक मात्र केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. आज यानी 23 नवंबर को नतीजे आ जाएंगे. यहां बीजेपी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. कुछ ही देर में शुरुआती रुझान भी आने लगेंगे. केदारनाथ सीट पर कुल 6 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. भाजपा विधायक शैलारानी रावत का जुलाई में निधन हो जाने के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी. यहां 57.64 फीसदी मतदान हुआ था. 

23 November 2024
10:13 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ सीट पर आशा नौटियाल ने बढ़ाई लंबी बढ़त

केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल ने लंबी बढ़त बना ली है. कांग्रेस के मनोज रावत को बहुत पीछे छोड़ दिया है. 

10:11 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारानाथ सीट पर तीसरे राउंड में कौन आगे 

केदारनाथ में तीसरे राउंड में किसको कितने मत मिले 
बीजेपी की आशा नौटियाल को 4821 मत 
कांग्रेस के मनोज रावत को 3231 मत 

 

10:01 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल दो हजार वोटों से आगे 

केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. आशा नौटियाल 2000 वोटों से आगे चल रही हैं. 

09:57 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: तीसरे राउंड में भी आशा नौटियाल आगे 

केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर तीसरे राउंड की गिनती शुरू हो गई है. तीसरे राउंड पर भी आशा नौटियाल आगे हैं. 

09:42 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ सीट पर दूसरे राउंड में किसको कितने मत मिले

बीजेपी से आशा नौटियाल : 1888 
कांग्रेस से मनोज रावत : 1366 
यूकेडी से आशुतोष भंडारी : 55 
निर्दलीय त्रिभुवन चौहान : 852 
निर्दलीय कैप्‍टन आरपी सिंह : 37 
पीपीआई डेमोक्रेटिक से प्रदीप रोशन रुडिया : 41 

09:34 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ सीट पर दो राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी की आशा नौटियाल आगे 

केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर दो राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी की आशा नौटियाल आगे चल रही हैं. आशा नौटियाल लगभग 735 वोट से आगे हैं.

09:22 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ सीट पर पहले राउंड में कौन आगे कौन पीछे?

केदारनाथ: केदारनाथ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पहले राउंड में बीजेपी की आशा नौटियाल आगे चल रही हैं. 

बीजेपी से आशा नौटियाल : 1398 
कांग्रेस से मनोज रावत : 915 
यूकेडी से आशुतोष भंडारी : 66 
निर्दलीय त्रिभुवन चौहान : 1185 
निर्दलीय कैप्‍टन आरपी सिंह : 32 
पीपीआई डेमोक्रेटिक से प्रदीप रोशन रुडिया : 25 

09:01 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ पर पहले राउंड में ग‍िनती पूरी

केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अभी बीजेपी की आशा नौटियाल आगे चले रही हैं. 

08:49 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: बीजेपी की आशा नौटियाल 450 वोटों से आगे 

केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत से करीब 450 वोटों से आगे चल रही हैं. 

08:28 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: त्रियुगीनारायण से शुरू की गई मतगणना 

केदारनाथ : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. त्रियुगीनारायण से मतगणना शुरू की गई है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. 

 

08:07 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ पर मतगणना स्‍थल के बाहर जुटी भीड़ 

केदारनाथ : केदारनाथ पर मतगणना स्‍थल के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. कुछ ही देर में शुरुआती रुझान भी आने लगेंगे. 

07:46 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ पर मतगणना शुरू

केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई. कुछ ही देर में शुरुआती रुझान आने लगेंगे. सबकी नजर केदारनाथ सीट पर है. 

07:38 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: मतगणना स्‍थल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे 

केदारनाथ : केदारनाथ में मतगणना परिसर में 17 प्वांइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी का डिस्प्ले कंट्रोल रूम में दिखाया जा रहा है. कोई भी प्रत्याशी एवं उनके एजेंट ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

07:33 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: मतगणना स्‍थल पर रहेंगे निर्वाचन अधिकारी

केदारनाथ : केदारनाथ पर कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो जाएगी. मतदानकर्मी सुबह 6 बजे ही पहुंच गए थे. निर्वाचन अधिकारी मतगणना स्‍थल पर मौजूद रहेंगे. 

07:18 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में सुबह 6 बजे से ही पहुंचने लगे मतगणनाकर्मी 

केदारनाथ : केदारनाथ पर मतगणना कर्मियों को सुबह 6 बजे हाजिरी देनी थी. क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में मतगणना होगी. मतगणना हॉल में मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक रहेगी. 

 

07:00 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना 

केदारनाथ : केदारनाथ उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8:00 से शुरू होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल बनाई गई है. भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. 

06:47 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: पिछली बार के मुकाबले कम हुए थे मतदान 

केदारनाथ : केदारनाथ में कुल 90,875 मतदाता हैं. इस बार के उपचुनाव में 2022 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 8.79 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. केदारनाथ सीट पर इस बार 57.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में 66.43 प्रतिशत और 2017 में 64.94 प्रतिशत मतदान हुआ था.

06:44 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हो गई थी केदारनाथ की सीट 

केदारनाथ : केदारनाथ में बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

 

06:42 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: केदारनाथ सीट पर 57 फीसदी हुई थी वोटिंग 

केदानाथ : केदारनाथ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. केदानाथ सीट पर 90 हजार 875 मतदाता थे, 28 हजार 329 महिलाओं ने वोट डाले. वहीं, 25 हजार 197 पुरुष वोटरों ने मतदान किया था. 

 

06:41 AM

Kedarnath By-election 2024 Result Live: सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना 

केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो जाएगी. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

Trending news