मंदिर संचालकों के पास वर्ष 2040 तक विशेष शृंगार की बुकिंग हो चुकी है. अगर आप मंगलवार व शनिवार को शृंगार करवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कम से कम दो साल इंतजार करना होगा.
Trending Photos
भरत शर्मा/लुधियाना: कहा जाता है की हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है और जो भी भक्त हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाते हैं उन्हें मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. किसी भी मंदिर में जहां हनुमान जी की प्रतिमा होती है वहां उन पर सिंदूर जरूर चढ़ाया जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां हनुमान जी की मूर्ति का शृंगार किया जाता है. लुधियाना के ठाकुरद्वारा नौहरियां में बनी हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर नहीं चढ़ाया जाता और ना ही उनके शृंगार में सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता. सिंदूर के बदले यहां पर चमेली के तेल में सिंगरफ को मिलाकर मिश्रण तैयार किया जाता है. उसका लेप मूर्ति पर लगाया जाता है.
उत्तराखंड सचिवालय ई-ऑफिस में होगा तब्दील, एक क्लिक पर सभी जानकारी, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
जानें क्या है खास?
हनुमान जी की यह अनूठी मूर्ति ना तो सोने से बनी है ना ही चांदी और ना ही किसी अष्टधातु या महंगे पत्थर से. यह मूर्ति साधारण मिट्टी और गोबर बनी हुई है. यह अलग मूर्ति कब और कैसे बनाई गई, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. सबसे खास बात यह है कि इस मूर्ति का शृंगार करने के लिए बाकायदा पहले से ही बुकिंग होती है.
बच्चों के साथ सड़क पर सैर कर रही है बाघिन, देखिए Viral Video
सामान्य तौर पर मूर्ति का शृंगार हफ्ते में दो बार मंगलवार और शनिवार को होता है, जिसके लिए कई सालों की बुकिंग पहले ही हो जाती है. साल में एक बार हनुमान जयंती पर इस मंदिर में मूर्ति का विशेष शृंगार किया जाता है. बता दें कि इस मंदिर में दर्शन के लिए साल 2040 तक की बुकिंग फुल हो चुकी है. यानि अगर आप आज शृंगार के लिए बुकिंग करवाते हैं तो आपको अपनी बारी के लिए 20 साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
जामुन खाकर मत फेकें बीज, ऐसे करें इस्तेमाल होंगे गजब के फायदे
2040 तक फुल हो चुकी है बुकिंग
मूर्ति का शृंगार इस तरह से किया जाता है ताकि इसका क्षरण न हो और यह सुरक्षित रहे. इस मूर्ति का विशेष शृंगार साल में एक बार हनुमान जयंती के मौके पर ही होता है. अगर आप भी यहां हनुमान जयंती पर मूर्ति का शृंगार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अभी बुकिंग करवानी होगी और 20 साल का इंतजार करना होगा. मंदिर संचालकों के पास वर्ष 2040 तक विशेष शृंगार की बुकिंग हो चुकी है. अगर आप मंगलवार व शनिवार को शृंगार करवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कम से कम दो साल इंतजार करना होगा.
VIDEO: दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडें, ईंट और पत्थर
WATCH LIVE TV