जामुन के बीज के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, नहीं फेकेंगे डस्टबिन में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand809014

जामुन के बीज के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, नहीं फेकेंगे डस्टबिन में

आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा और चीनी चिकित्सा पद्धति में भी जामुन के बीज का उपयोग दवाईयां बनाने में और कई बीमारियों का इलाज करने में किया जाता है. तो चलिए जानते हैं जामुन के बीज से होने वाले फायदे-

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: जामुन एक ऐसा फल है, जो शायद ही किसी को नापसंद हो. जामुन को ब्लैक प्लम या इंडियन ब्लैकबेरी भी कहा जाता है. इस फल में आयुर्वेदिक गुण पाए भी पाए जाते हैं. इसका कारण है इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण. जामुन को पोषक तत्वों का पावर हाउस भी कहा जाता हैस, क्योंकि इसमें विटामिन ए, कैल्शियम, आयरन, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. 

सर्दियों में फटी एड़ियों से हैं परेशान, इन घरेलू नुस्खों को करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा आराम

आप में से ज्यादातर लोगों ने जामुन का फल तो जरूर खाया होगा, लेकिन उसके बीज को फेंक देते हैं. लेकिन आज हम आपको जामुन के बीज के फायदों के बारे में बताएंगे, जिसके बाद से आप जामुन के बीज को कभी कचरे में नहीं फेकेंगे. आपको बता दें कि आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा और चीनी चिकित्सा पद्धति में भी जामुन के बीज का उपयोग दवाईयां बनाने में और कई बीमारियों का इलाज करने में किया जाता है. तो चलिए जानते हैं जामुन के बीज से होने वाले फायदे-

जामुन के बीज से होने वाले फायदे

1. डायबिटीज में लाभदायक
जामुन के बीज डायबिटीज के मरीजों के लिए एक रामबाण इलाज है. इसके लिए जामुन के बीज को सुखाकर उसका पाउडर बना लें. रोजाना सुबह एक चम्मच गुनगुने पानी के साथ लें. ऐसा करने से आपको लाभ मिल सकता है.

2. किडनी स्टोन में फायदेमंद
किडनी स्टोन होने पर जामुन की गुठली का चूर्ण बेहद लाभदायक माना जाता है. इसके लिए रोजाना सुबह-शाम इसके चूर्ण को एक चम्मच की मात्रा में पानी के साथ पीएं.

औषधीय गुणों से भरपूर है मूली के पत्ते, फायदे जानकर कभी नहीं फेंकेंगे कचरे में

3. डाइजेशन के लिए
किसी भी व्यक्ति का पाचन ठीक होना बेहद जरूरी है. इसके लिए जामुन के बीज का उपयोग असरदार साबित हो सकता है. जामुन के बीज में क्रूड फाइबर (Crude Fiber) पर्याप्त मात्रा में होता है, जो बेहतरीन पाचन क्रिया के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इसके लिए आप इसके चूर्ण को रात में पानी के साथ खा सकते हैं.

4. स्किन के लिए
स्किन के लिए भी जामुन के बीज बेहद फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. दरअसल, एंटीऑक्सीडेंट क्रिया फ्री रेडिकल्स को खत्म कर त्वचा को बचाती है. अगर फ्री रेडिकल्स को न रोका जाए, तो इससे त्वचा कैंसर और एजिंग की परेशानी हो सकती है. इसलिए जामुन के बीज त्वचा के लिए भी लाभदायक हैं.

सर्दियों में जरूर करें गुड़ का इस्तेमाल, इससे होने वाले फायदे आपको कर देंगे हैरान

5. दांतों और मसूड़ों के लिए
दांत व मसूड़ों से संबंधित समस्याओं में जामुन के बीज बेहद फायदेमंद हैं. इसमें पाए जाने वाले कैल्शियम दांत को मजबूत बनाने में सहायक हैं. इसके लिए आप बीज के पाउडर को मंजन की तरह प्रयोग कर सकते हैं, इससे आपको लाभ हो सकता है.

6. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार
जामुन के बीज में फ्लेवोनोइड और एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में मौजूद होते हैं, जो हमारे इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने में मददगार साबित होते हैं.

कद्दू के बीजों के ऐसे फायदे सुनकर, नहीं फेंकेंगे कचरे में, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है. किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो नुस्खे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.

Trending news