स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले 917 शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिना शर्त लाभ दिया गया है.दरअसल ये शिक्षक सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से जुड़े हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग के 54,120 शिक्षकों के तबादले को मंजूरी दे दी. इस तबादला नीति में महिलाओं, दिव्यांगों व सैनिक परिवारों की महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है. दरअसल लॉकडाउन के चलते तबादले की प्रक्रिया रुकी हुई थी. तबादले के लिए 45000 से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किए थे. ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ तबादले किए गए है. इसमें करीब 9000 म्यूच्यूअल ट्रांसफर के मामले हैं.
नौकरियों के आंकड़ों पर SP बोली- अखिलेश के समय हुई भर्तियों का क्रेडिट ले रहे CM योगी
स्थानान्तरण प्रक्रिया में 28,306 महिला तथा 25,814 पुरुष शिक्षक लाभान्वित हुए हैं. 917 शिक्षक/शिक्षिकाएं सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से जुड़े हैं, जिन्हें यह सुविधा प्राथमिकता के आधार पर बिना शर्त प्रदान की गई है. दिव्यांगजन श्रेणी के 2,285 तथा गम्भीर व असाध्य बीमारी से ग्रसित 2,186 लोगों को स्थानान्तरण का लाभ मिला है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आवेदन एनआईसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त हुए थे. इसके बाद स्थानांतरण संबंधित सभी आवेदन पत्रों का आकलन किया गया.
UP में 31,661 शिक्षक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज, CM योगी खुद बांटेंगे जॉइनिंग लेटर
उत्तर प्रदेश में लगभग दो साल बाद तबादले किए जा रहे हैं. इससे पहले साल 2017 में तबादले के लिए आवेदन लिए गए थे. इसके एक साल बाद जून 2018 में 11,963 शिक्षकों के ही तबादले हुए, जबकि 47 हजार से अधिक पद उपलब्ध थे. योगी सरकार में प्राइमरी स्कूलों में दो साल के बाद तबादले हो रहे हैं.
WATCH LIVE TV