UP में 31,661 शिक्षक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज, CM योगी खुद बांटेंगे जॉइनिंग लेटर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand751088

UP में 31,661 शिक्षक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज, CM योगी खुद बांटेंगे जॉइनिंग लेटर

 शीर्ष अदालत ने आदेश इसी साल मई महीने में दिया था, लेकिन 4 महीने का वक्त गुजरने के बावजूद 31,661 शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

लखनऊ: सीएम योगी के निर्देश के बाद 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती के 31,661 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है. एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र खुद सीएम योगी आदित्यनाथ बांटेंगे. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. इसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक ​शिक्षा विभाग को निर्देशित किया था​ कि सुप्रीम कोर्ट के 21 मई 2020 को दिए फैसले के अनुसार ही 31,661 शिक्षकों की नियुक्तियां एक हफ्ते के भीतर संपन्न की जाएं. 

नौकरियों के आंकड़ों पर SP बोली- अखिलेश के समय हुई भर्तियों का क्रेडिट ले रहे CM योगी

दरअसल यूपी सरकार ने 69,000 सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकालीं थीं. लेकिन शिक्षामित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 69,000 सीटों में 37,339 पदों की भर्ती पर रोक लगा दी थी. बाकी बचे हुए 31,661 पदों पर भर्ती करने पर कोई रोक नहीं थी. शीर्ष अदालत ने आदेश इसी साल मई महीने में दिया था, लेकिन 4 महीने का वक्त गुजरने के बावजूद 31,661 शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है और 7 दिन के भीतर बेसिक शिक्षा विभाग को नियुक्ति पत्र बांटने के आदेश दिए हैं.

सपा-बसपा कार्यकाल की तुलना में योगी सरकार ने 3 वर्षों में दीं ज्यादा नौकरियां, देखें आंकड़े

आपको बता दें कि ​सपा, बसपा और कांग्रेस नौकरियों को लंबित रखने और बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार को लगातार घेर रही है. विपक्ष इन मुद्दों को चुनावी लिहाज से भुनाने की कोशिश में है. इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब खुद सरकारी भर्तियों को लेकर सक्रिय हो गए हैं. जल्द ही वह विभिन्न विभागों और भर्ती बोर्डों के साथ बैठक करने वाले हैं. इससे पहले वह राज्य के सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर तीन महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराने और छह महीने के अंदर नियुक्ति पत्र वितरित करने के आदेश दे चुके हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news