मुख्य सचिव ने की मिर्जापुर मंडल की समीक्षा, कहा- कोरोना की रोकथाम सरकार की प्राथमिकता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand718266

मुख्य सचिव ने की मिर्जापुर मंडल की समीक्षा, कहा- कोरोना की रोकथाम सरकार की प्राथमिकता

मिर्जापुर में अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में भी मिर्जापुर, सोनभद्र के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

मुख्य सचिव ने की मिर्जापुर मंडल की समीक्षा, कहा- कोरोना की रोकथाम सरकार की प्राथमिकता

लखनऊ: CM योगी के निर्देश पर मिर्जापुर मंडल की समीक्षा करने पहुंचे मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

बैठक में मौजूद अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में सर्विलांस टीम के जरिए हर घर के हर सदस्य का सर्वे किया जाये, लक्षण पाये जाने पर संदिग्ध की तत्काल जांच कराई जाए. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रत्येक सर्विलांस टीम को कम से कम एक-एक पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध करवाया जाए, साथ ही टेस्टिंग के काम के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR में धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार! गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट 80% के आसपास

मिर्जापुर में अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में भी मिर्जापुर, सोनभद्र के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने यहां कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में सर्विलांस टीम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, इसे प्रभावी बनाएं और इसका सुपरविजन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाए. साथ ही उन्होंने ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान कोई भी व्यक्ति छूटने न पाये.

हर कोविड हेल्प डेस्क पर पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर मशीन उपलब्ध रहे और प्रयास किया जाए कि कोविड के कारण किसी की मृत्य न हो. मरीजों के भर्ती होने के लिये कोविड अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध रहें, अस्पताल साफ-सुथरा हों और एल-1 एवं एल-2 अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे. साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी नियमों का सख्ती के पालन सुनिश्चित कराया जाए.

ये भी पढ़ें: अजय लल्लू ने कोरोना नियंत्रण में योगी सरकार को बताया फेल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

 

लगातार बचाव के लिए लोगों को करे जागरूक
उन्होंने जिला प्रशासन से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये लाउडस्पीकरों और अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा. उन्होंने अपील की है कि सभी लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखें और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें.

WATCH LIVE TV:

Trending news