उत्तर प्रदेश के मदरसे में शिक्षकों के दो समूहों में हुई झड़प, चार घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand544023

उत्तर प्रदेश के मदरसे में शिक्षकों के दो समूहों में हुई झड़प, चार घायल

पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार शाम की है जब मदरसे के दो शिक्षक अब्दुल कादिर और मसीउल्ला के बीच कहासुनी हो गई.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गगेरू गांव में नूरानी इस्लामिया मदरसे में शिक्षकों के दो समूहों के बीच हुई झड़प में कम से कम चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार शाम की है जब मदरसे के दो शिक्षक अब्दुल कादिर और मसीउल्ला के बीच कहासुनी हो गई. उन्होंने बताया कि थोड़ी देर में यह कहासुनी हिंसक झड़प में तब्दील हो गई और दोनों और से कई लोग इसमें शामिल हो गए. 

पुलिस ने बताया कि उन्होंने मदरसा परिसर के भीतर ही एक दूसरे पर लाठियां बरसा दीं.

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है.

Trending news