सैन्य धाम में देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा राज्य की गौरवशाली सैन्य परंपरा और अन्य जानकारियां भी सैन्य धाम में आम जन को उपलब्ध कराई जाएगी.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड यानि देवभूमि की पहचान सैन्यभूमि के तौर पर भी है. ऐसा हो भी क्यों ना, देश की सेना का हर पांचवा जवान उत्तराखंड से जो है. देवभूमि के वीरों की शौर्यगाथा इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. यही इतिहास वर्तमान दौर में सैन्य धाम के रुप में जल्द ही सबके सामने होगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर पुरकुल गांव मे सैन्य धाम का शिलान्यास किया.
सैन्य धाम में बनेगा संग्रहालय
सैन्य धाम में देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा राज्य की गौरवशाली सैन्य परंपरा और अन्य जानकारियां भी सैन्य धाम में आम जन को उपलब्ध कराई जाएगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सैनिकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है. सीएम त्रिवेंद्र रावत कहा कि हर शहीद सैनिक के आंगन की मिट्टी भी इस सैन्य धाम में लाई जानी चाहिए. वहीं शहीद सैनिक की कोई एक निशानी यहां बनने वाले संग्रहालय में रखी जाएगी.
ये हौसलों की उड़ान है: बचपन में सिर से उठा पिता का साया, मां करती है मजदूरी, बेटी बनी स्टेट
सीएम रावत की शहीद परिवारों के लिए बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर बड़ा ऐलान करते हुए शहीद सैनिकों के परिवार को दी जाने वाली सहायता को 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्य धाम जहां एक तरफ हमारे वीर सपूतों की शौर्यगाथा को सजीव तौर पर प्रदर्शित करेगा. वहीं दूसरी तरफ राज्य के युवाओं के लिए ये प्रेरणा का स्रोत होगा.
जौनपुर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, मामला जान आपको भी होगा खाकी पर गर्व
प्रधानमंत्री मोदी ने की थी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में पांचवें धाम के तौर पर सैन्य धाम की घोषणा की थी. धाम के लिए देहरादून के शिप्रा विहार में 50 बीघा जमीन चिन्हित की गई है. सैन्य धाम पूरी तरह डिजिटल होगा. साल 1947 के बाद देश की रक्षा करते हुए जितने भी सैनिक शहीद हुए हैं, उनका नाम और जीवन परिचय सैन्य धाम में दर्ज होगा. हर सैनिक का पूरा बायोडाटा एक क्लिक पर उपलब्ध होगा. इस तरह शहीदों की यादों को हमेशा के लिए सजों के रखा जा सकेगा. पीएम मोदी के सुझाव पर रावत सरकार ने सैन्य धाम के दिशा में कदम आगे बढ़ाए और कार्ययोजना को हकीकत का अमलीजामा पहनाया. पराक्रम दिवस के मौके पर सैन्य धाम का शिलान्यास कर उत्तराखंड की जनता और देशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है.
Viral Video: जंगल सफारी का लुत्फ ले रहे थे पर्यटक, तभी हाथी को आ गया गुस्सा, फिर हुआ ये
यहां Puppies को सिखाया जाता है तैरना, देखिए Viral Video
WATCH LIVE TV