CM Yogi Mathura Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 और 25 जून को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मथुरावासियों को करोड़ों की सौगात देंगे. उनके दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं
Trending Photos
CM Yogi Mathura Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज से दो दिवसीय मथुरा दौरे पर रहेंगे, जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान और श्रीबांकेबिहारी के दर्शन भी करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी मथुरवासियों को 122 करोड़ की 41 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा 86 करोड़ की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
यहां देखें सीएम का पूरा कार्यक्रम
कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी शनिवार शाम 4:20 पर मथुरा पहुंचेंगे. इसके बाद बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा में शामिल होंगे, जहां पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करीब एक घंटा तक रहेंगे. इसके बाद शाम 6:00 से 6:30 बजे तक उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का उद्घाटन और परिषद की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे. शाम 7:40 बजे से 8:00 बजे तक श्री कृष्ण जन्मस्थान का दर्शन करेंगे. इसके बाद 8:15 बजे तक लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे.
रात 8:25 से 9:15 तक सीएम योगी का समय आरक्षित रहेगा. 9:15 बजे से 10:15 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय स्थित गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम होगा. 25 जून यानि कल रविवार को सीएम योगी 7:45 से 8:15 तक बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. 8.25 बजे डीएफसी वृंदावन पहुंचेंगे. 8:30 से 9:30 बजे तक साधु-संतों के साथ जलपान करेंगे फिर 9:45 बजे पवनहंस हेलीपैड से नोएडा के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद है.
इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
WATCH: मार्केट में आया Pink WhatsApp Scam,जानें ये कैसे बनाता है शिकार