CM योगी आज करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण, जानिए क्या है खासियत?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand804957

CM योगी आज करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण, जानिए क्या है खासियत?

सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी. सीएम ने कहा था कि प्रदेश का कोई भी नागरिक अगर मानसरोवर जाना चाहता है तो यूपी सरकार उसकी सहायता करेगी.

CM योगी आज करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण, जानिए क्या है खासियत?

लखनऊ/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बने कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके लिए वह शाम 4.00 बजे इंदिरापुरम आएंगे. सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्युरिटी फोर्स (CISF) के हेलीपैड पर सीएम हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद मानसरोवर भवन पहुंचेंगे. इसके लिए बीते शुक्रवार एडिशनल डाइरेक्टर जनरल (एडीजी),  इंस्पेक्टर जनरल (आईजी), जिलाधिकारी, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट (एडीएम सिटी), मेयर, पुलीस अधीक्षक, प्रभारी मंडलायुक्त और अन्य अधिकारियों ने व्यवस्था का पूरा जायजा लिया. 

ये भी पढ़ें: जल्द मिलेगा UP को बड़े स्तर पर उद्योग, 2041 के मास्टर प्लान के लिए 12 कंपनियों ने दिखाया इंटरेस्ट

 

सीएम के स्वागत में किए गए कई इंतजाम
सीएम विजिट के लिए आईजी और एडीजी ने पुलिसकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री के स्वागत में गाजियाबाद डेवलमपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) की तरफ से फुटपाथों की रंगाई-पुताई की गई और पौधों को सजाया गया. साथ ही, जीडीए की तरफ से सेंट्रल वर्ज में सैनिटाइजेशन किया गया.

ये भी पढ़ें: UP में 35 साल बाद बनेगा धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय, बनारस में होगा मुख्यालय

 

प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
कैलाश मानसरोवर भवन के लोकार्पण को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है. इस दौरान एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. साथ ही बम निरोधक दस्ता और खुफिया विभाग भी अलर्ट पर है. मानसरोवर भवन के आस-पास के पूरे एरिया की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. बता दें, जनपद को जोन और सेक्टर में बांटा गया है. वीवीआईपी मूवमेंट के लिए गाजियाबाद पुलिस अलर्ट पर है.

ये भी पढ़ें: CM योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, आगरा से दूसरी बार Dial 112 में धमकी भरा संदेश

करीब 70 करोड़ की लागत से बना भवन
बता दें, हज हाउस की तर्ज पर इंदिरापुरम के शक्तिखंड-4 में करीब नौ हजार वर्ग मीटर भूमि पर बने कैलाश मानसरोवर भवन में 100 कमरे हैं. इसे करीब 70 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. भवन में कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. अन्य महीनों में उत्तराखंड के चार धाम यात्रा और कश्मीर में बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस भवन में रुकने की सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: पुलिस भर्ती 2018 को लेकर हाई कोर्ट का आदेश, लंबाई का संदेह दूर हो, दूसरे जिले में मेडिकल बोर्ड को न

यात्रियों को मिलेगी 1 लाख रुपये तक की मदद
सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी. सीएम ने कहा था कि प्रदेश का कोई भी नागरिक अगर मानसरोवर जाना चाहता है तो यूपी सरकार उसकी सहायता करेगी.

WATCH LIVE TV

Trending news