शव दफनाने को लेकर बुलंदशहर में विवाद, विरोध जताने सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand678810

शव दफनाने को लेकर बुलंदशहर में विवाद, विरोध जताने सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

शव को बुलंदशहर (Bulandshahar) के जूनियर हाई स्कूल के पास दफनाने की तैयारी हो रही था. इसके विरोध में गांव के लोग एकट्ठा हो गए. विरोध की भनक पुलिस प्रशासन को लगी जिसके बाद डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. 

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है

मोहित गोमत/बुलंदशहर: बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात इलाके में पड़ने पहाड़पुर गांव में एक शव को दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. असगर अली की मौत दिल्ली में हुई थी, जिसके शव को बुलंदशहर (Bulandshahar) के जूनियर हाई स्कूल के पास दफनाने की तैयारी हो रही था. इसके विरोध में गांव के लोग एकट्ठा हो गए. विरोध की भनक पुलिस प्रशासन को लगी जिसके बाद डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. 

पुलिस के मुताबकि मृतक असगर अली वृद्ध स्कूल के मैनेजमेंट का सदस्य था. उसकी मौत दिल्ली में हुई बताई जा रही है. उसके शव को वहां से लाकर बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके के पहाड़पुर गांव में बने मुस्लिम जूनियर स्कूल के पास दफनाया जा रहा था, जिसके बाद इलाके के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. 

योगी सरकार में मजदूरों के 'अच्छे दिन' पर सियासत, विपक्ष ने कानून में बदलाव को बताया मजदूर विरोधी

मौके पर मौजूद डीएसपी राघवेंद्र कुमार मिश्र (DSP Raghvendra Kumar Mishra) ने अनाउंस कर लोगों को समझाया. उन्होंने सख्त आदेश दिया कि अगर लोग अपने घरों से निकले तो उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. हालांकि इसके बाद भी शव दफनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. इलाके में भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. आपको बता दें बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के बाद अनूप शहर इलाके में इसी तरह की भारी भीड़ देखी गई थी. 

Trending news