उत्तराखंड के 10 जिलों में कोरोना ने पसारे पैर, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 122
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand683963

उत्तराखंड के 10 जिलों में कोरोना ने पसारे पैर, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 122

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अचानक बढ़े कोविड-19 के मामलों की वजह से अब उत्तराखंड में कोरोना केस का डबलिंग रेट घटकर 10.3 दिन और रिकवरी रेट 44.17 प्रतिशत हो गया है.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड के 10 जिलों तक पैर पसार चुके कोरोना ने शासन-प्रशासन की चिताएं बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 11 नए मामले सामने आने के बाद सूबे में संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 122 हो गया है. आज 4 नए मामले उधम सिंह नगर, उत्तकाशी-नैनीताल में 2-2 और टिहरी-हरिद्वार-अल्मोड़ा से एक-एक कोरोना का केस सामने आया है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज टिहरी जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. अचानक बढ़े कोविड-19 के मामलों की वजह से अब उत्तराखंड में कोरोना केस का डबलिंग रेट घटकर 10.3 दिन और रिकवरी रेट 44.17 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में कोरोना के अभी-भी 68 एक्टिव केस हैं. वहीं, 53 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

उत्तराखंड में कोरोना के जिलेवार आंकड़े
राजधानी देहरादून में कोरोना के अब तक 47 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, उधम सिंह नगर से 27, नैनीताल से 25, हरिद्वार-8, पौड़ी गढ़वाल-उत्तरकाशी में 4-4, अल्मोड़ा से 3, बागेश्वर से 2 और चमोली-टिहरी में एक केस मिला है.

Trending news