सुरेश रैना के फूफा की हत्या में शामिल कच्छाधारी गैंग का डकैत गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand831643

सुरेश रैना के फूफा की हत्या में शामिल कच्छाधारी गैंग का डकैत गिरफ्तार

जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या करने वाले कच्छाधारी गैंग के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कच्छाधारी गैंग  बीते साल सुरेश रैना के रिश्तेदार के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

सुरेश रैना फाइल फोटो

सहारनपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या करने वाले कच्छाधारी गैंग के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कच्छाधारी गैंग  बीते साल सुरेश रैना के रिश्तेदार के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. डकैती के दौरान हमले में 4 महीने पहले क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की मौत हो गई थी. सहारनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया.

क्या है मामला 
पंजाब के पठान कोट में कच्छा गैंग द्वारा डकैती की गई थी, जिसमें क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार के घर में 6 कच्छाधारी गैंग के डकैत घुस गए थे. डकैती के बाद मारपीट हुई थी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान घायल क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की मौत हो गई थी. पुलिस ने कच्छा गैंग के तीन डकैतों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कच्छाधारी गैंग के तीन डकैत फरार हो गए थे. सहारनपुर पुलिस ने कच्छाधारीगैंग और क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

सुरेश रैना के रिश्तेदार की हो गई थी मौत 
चार महीने पहले पठान कोट में एक घर में 6 कच्छा धारी डकैत घुस गए थे, जिसमें पहले डकैतों ने लूट की थी और फिर 2 लोगों को घायल भी किया था. इस दौरान 3 डकैत पकड़े गए थे और बाकी फरार चल रहे थे. सहारनपुर पुलिस ने उसी गैंग के एक सदस्य साजन उर्फ आमिर पुत्र आमीन निवासी आलमपुर गंगोह को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया है.

आईपीएल छोड़ रिश्तेदार से मिलने आए थे रैना
बीते साल 19 अगस्त की रात को कच्छा गैंग के डकैतों ने रैना के फूफा अशोक के सोए हुए परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. इस हमले में उनके फूफा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि अशोक कुमार के बेटे कौशल कुमार ने 31 अगस्त को अस्पताल में दम तोड़ दिया था. आईपीएल खेलने दुबई गए सुरेश रैना को इस घटना की खबर मिलने के बाद, वह अपने रिश्तेदारों से मिलने सीधे पंजाब पहुंचे थें. 

ये भी पढ़ें: 

कच्चे पर्चे पर चल रहा था पूरा कारोबार, 56 करोड़ की टैक्स चोरी में तंबाकू फैक्ट्री की मालकिन गिरफ्तार

बिकरू कांड: उमाशंकर के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, मनु पांडेय का नाम नहीं

CBI कर रही है सीबीआई अधिकारी के घर छापेमारी, जानें पूरा मामला

WATCH LIVE TV

Trending news