Fake Call Center in Noida: नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो हजारों किलोमीटर दूर अमेरिकी नागरिकों को गौतमबुद्ध नगर में बैठे बैठे पुलिस को चूना लगा रहा था.
Trending Photos
Noida Fake call center: नोएडा पुलिस ने गुरुवार को बड़े फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 86 लड़के लड़कियों को गिरफ्तार किया है. खबरों के मुताबिक, कॉल सेंटर में जॉब करने वाले 46 लड़के और 40 लड़कियों को पकड़ा गया है. यह रोजाना जालसाजी करके 40-50 लाख रुपये कमाते थे. गौतमबुद्ध नगर के फेज-1 थाना पुलिस ने इस कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो हजारों किलोमीटर दूर अमेरिकी नागरिकों को बैठे-बैठे चूना लगा रहा था. कॉल सेंटर में करियर बनाने आए इन लड़के लड़कियों की जिंदगी ऐसे फर्जी सेंटर के भंडाफोड़ होने के साथ तबाह हो गई.
नोएडा पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद इस फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा किया है. इन आरोपियों के पास से 150 कंप्यूटर, 20 लाख रुपये नकद समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. ये लोग गिफ्ट कार्ड/ क्रिप्टो करेंसी से पैसे लिया करते थे. इसके जरिये अरबों रुपये की चपत अब तक ग्राहकों को लगाई गई. गिरफ्तार लड़के लड़कियां कॉल सेंटर के माध्यम से विदेश में कॉल करके फर्जीवाड़ा किया करते थे. थाना फेस 1 पुलिस दोपहर में प्रेस कान्फ्रेंस कर कॉल सेंटर से जुड़े सारे राज खोलेगी.
अभी तक जो जानकारी मिली है, उससे पता चला है कि कॉल सेंटर में ज्यादातर काम करने वाले ज्यादातर मणिपुर और नगालैंड जैसे पूर्वोत्तर राज्य के बाशिंदे हैं. छापेमारी के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इनके पास से 150 कंप्यूटर सेट, 13 मोबाइल, एक बड़ा सर्वर और प्रिंटर आदि बरामद किए हैं, जिनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
नोएडा पुलिस ने इन आरोपियों को धारा 420, 120 बी और 66 आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ कर यह उगलवाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर कौन सा हथकंडा अपनाकर ये रोजाना विदेशियों को रोजाना लाखों करोड़ों का चूना लगाते थे. इस फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का मास्टरमाइंड कौन है, अभी इसका पता नहीं चला है.
Lucknow News: ऐसी भी क्या जल्दबाजी, ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन के एस्केलटर पर चढ़ी मंत्री जी की कार