Chardham Yatra 2024 in Uttarakhand: चारधाम यात्रा ने मानसून थमते ही फिर रफ्तार पकड़ा है. एक दिन में करीब 20 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. सोमवार को 7350 यात्री पहुंचे थे. इस यात्राकाल में अब तक 38 लाख तीर्थयात्री (Uttarakhand Chardham Yatra 2024) दर्शन को आ चुके हैं.
Trending Photos
Char Dham Yatra/देहरादून: उत्तराखंड में यात्रा प्रबंधन व सुरक्षा इंतजामों की वजह से चार धाम यात्रा के लिए एक बार फिर यात्रियों में भारी उत्साह है. मानसून थमने के साथ ही यात्रा ने फिर से जोर पकड़ा है. जानकारी दे दें कि चार धाम दर्शन के लिए बीते दिन 30 सितंबर को 20497 श्रद्धालु पहुंचे. जिनमें केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा 7350 तीर्थयात्री पहुंचे थे. अभी तक के पूरे यात्राकाल की संख्या पर गौर करे तो करीब 38 लाख श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. सरकार ने केदारघाटी आपदा से निपटने के लिए कई कारगर उपायों को अपनाया और इस ओर पूरी ताकत झोंक दी है. फिलहाल, कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य बनाया जा सका है.
रिकॉर्ड बनाएगी चारधाम यात्रा
इस यात्रा काल में बीते दिन 30 सितंबर तक कुल 37 लाख 91 हजार 205 यात्री चारधाम दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. बीते वर्ष की बात करें तो पूरे यात्राकाल में 56.13 लाख यात्री दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसी तरह साल 2022 में 46.29 लाख, साल 2019 में 34.77 लाख यात्री चारधाम दर्शन के लिए यात्रा कर पहुंचे. साल 2020 व 2021 में कोरोना संक्रमण ने यात्रा को प्रभावित किया, इन दो साल में केवल क्रमशः 3.30 लाख और 5.29 लाख यात्री ही दर्शन के लिए धाम पहुंचे.
इस वर्ष 17 दिन की देरी से शुरू हुई चारधाम यात्रा
इस साल की बात करें तो 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई जबकि पिछले साल 23 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालु यात्रा पर निकले थे. केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल व बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को विधि विधान से खोला गया था. इस साल गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट 17 दिन बाद 10 मई को खोला गया और बदरीनाथ धाम की यात्रा 12 मई से प्रारंभ कर दी गई. यात्रा अभी अगले माह नवंबर तक जारी रहने वाले हैं.