Uttarakhand news: केदारनाथ धाम के कपाट कब बंद होंगे, चारों धाम के द्वार बंद होने की तारीख हुई घोषित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2494618

Uttarakhand news: केदारनाथ धाम के कपाट कब बंद होंगे, चारों धाम के द्वार बंद होने की तारीख हुई घोषित

Uttarakhand Hindi News: दीपावली के शुभ अवसर पर श्री केदारनाथ मंदिर को 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है. जो श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा है.  केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समितियों द्वारा भी कपाट बंद होने की जानकारी दी गई है.

 

Uttarakhand news

Uttarakhand News: श्री केदारनाथ धाम में दीपावली के अवसर पर भव्य सजावट की गई है. इस पर्व के मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और स्थानीय दानीदाताओं ने मिलकर 10 क्विंटल से अधिक फूलों से मंदिर को सजाया है. 

भैया दूज के दिन कपाट बंद होगा 
इस साल के कपाट बंद होने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. श्री केदारनाथ धाम के कपाट दीपावली के बाद, 3 नवंबर को भैया दूज के दिन प्रात: 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद होने जा रहे हैं. इससे पहले, 29 अक्टूबर को श्री भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट भी शीतकाल हेतु बंद कर दिए गए थे. इस प्रकार, कपाट बंद होने की प्रक्रिया का यह पहला चरण था.

कब होगा चारधाम यात्रा का समापन? 
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे. जबकि तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 4 नवंबर को और द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 20 नवंबर को बंद किए जाएंगे.  श्री गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के दिन 2 नवंबर को बंद होंगे. जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 3 नवंबर को भैया दूज के दिन बंद होंगे. यह सब जानकारी चारधाम यात्रा की समाप्ति की ओर संकेत कर रही है.

सजावट को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है 
इस पर्व पर, श्री केदारनाथ मंदिर की सजावट और कपाट बंद होने की प्रक्रिया श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का कारण बनी हुई है. लोग इन धार्मिक स्थलों की भक्ति और आस्था में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस बार की सजावट पहले से कहीं ज्यादा भव्य है और इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है कि वे इस भव्य सजावट का आनंद लें और कपाट बंद होने के इस अवसर पर अपने भावनाओं को प्रकट करें. चारधाम यात्रा के समापन की इस प्रक्रिया में सभी श्रद्धालुओं का सहयोग महत्वपूर्ण है.

 इसे भी पढे़: DA Hike: उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और बोनस का ऐलान, दिवाली के पहले ही भरेगा बैंक बैलेंस

 

 इसे भी पढे़: Kashipur News: बीजेपी नेता ने अपनी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, दीपक मैंथा के सुसाइड से मचा हड़कंप

 

 

Trending news