बादल फटने से उत्तरकाशी में 3 लोगों की मौत, CM धामी ने दिए बचाव कार्य के निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand945254

बादल फटने से उत्तरकाशी में 3 लोगों की मौत, CM धामी ने दिए बचाव कार्य के निर्देश

उत्तरकाशी में बादल फटने से दो महिला समेत एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए...

बादल फटने से उत्तरकाशी में 3 लोगों की मौत, CM धामी ने दिए बचाव कार्य के निर्देश

रामअनुज/देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं. इसी बीच उत्तरकाशी में बादल फटने से दो महिला समेत एक बच्ची की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9 बजे बादल फटने से ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया.

मलबे में दबकर घायल हुए 3 लोग 
प्रदेश में भारी बारिश के कारण भागीरथी नदी उफान पर आ गई हैं. बादल फटने से मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुस गया है. साथ ही गदेरा उफान पर आने से तीन लोग मलबे में फंसकर घायल हो गए. एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर, रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर, रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. 

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत 
जानकारी के अनुसार, मांडो गांव के दो मकान पूरी तरह से धवस्त हो गए हैं. गांव के तीन लोग मलबे में दबे दब गए. जिससे दो महिला माधुरी देवी पत्नी देवानंद भट्ट उम्र 36 वर्ष, रितु देवी पत्नी दीपक भट्ट उम्र 32 वर्ष, तृषिवि पुत्री दीपक भट्ट उम्र 3 वर्ष की मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं. वहीं कई जगहों पर वाहनों के बहने की भी सूचना है. 

राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित 
भारी बारिश से उत्तरकाशी लंबागांव मोटर मार्ग के साडा के पास मुख्य पुल के साथ ही दो आंतिरिक मार्ग के पुल क्षतिग्रस्त हो गए है. जबकि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है. 

CM धामी ने दिए बचाव कार्य के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं.

 

WATCH LIVE TV

Trending news